बास के सहारे विद्युत की सप्लाई, ग्रामीणों में दुर्घटना की आशंका
गांव के हरिजन बस्ती के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर*-निगम की लापरवाही बॉस के सहारे दी जा रही सप्लाई
धनंजय पाण्डेय
रामकोला कुशीनगर क्षेत्र के टेकुआटार फीडर से जुड़े गांवो में विद्युत आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने निगम के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया कि भीषण गर्मी में लो वोल्टेज और विद्युत कटौती से ग्रामीण परेशान हैं।
क्षेत्र के गांव भठही खुर्द में लगभग महीनों से तेज आधी व बारिश के वजह से विद्युत तार व पोल टूट गया था। जिसको निगम अभी तक पूर्ण रूप से सही नही करा सका। निगम के कर्मचारी जल्दी बाजी में इस गांव में विद्युत आपूर्ति के लिए बॉस के सहारे विद्युत सप्लाई शुरू कर दी। जिसको लेकर ग्रामीणों में दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। ग्राम प्रधान मुनेब कुशवाहा ने बताया कि पिछले 18 मई को तेज आंधी व बारिश में इस गांव में आठ पोल, एक ट्रांसफार्मर और तार टूटकर गिर गए थे। जिसको निगम के द्वारा 36 घंटे के बाद ग्राम सभा के कुछ हिस्सों में सप्लाई दी गई। वह भी सप्लाई पोल के जगह बॉस के सहारे हो रही है।अभी छतिग्रस्त पोल बदला नही गया है। और तभी से हरिजन बस्ती टोला में आज तक विद्युत की सप्लाई शुरू नही हो सकी। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पोल के जगह बास के सहारे विद्युत की सप्लाई से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।ग्रामीण भूखल, कोलाई, नंदू, रामलगन, रामाश्रय, छोटेलाल, भृगुराशन,भभूति, ओमप्रकाश आदि ग्रामीणों ने विद्युत निगम से मांग की है कि जल्द विद्युत की सप्लाई शुरू कराने और बास के जगह तत्काल सीमेंटेड पोल लगाने की मांग की है। लो वोल्टेज से निजात और विद्युत कटौती को सही कराने की मांग की। इस सम्बंध में अवर अभियंता संदीप मिश्रा ने बताया कि विभाग में पोल उपलब्ध नही है। डिमांड किया गया। निगम से मिलते ही पोल लगाकर विद्युत सप्लाई शुरू करा दी जाएगी।