कश्मीरी पंडितों के पलायन के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री संबोधित ज्ञापन सौंपा
अभिषेक गौतम की रिपोर्ट
कौशांबी। जनपद कौशांबी के मंझनपुर मुख्यालय में आम आदमी पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा एक बार फिर कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाए जाने के विरोध में जिलाधिकारी कौशांबी के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
आपको बताते चले कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट, रजनीबाला जैसे 16 कश्मीरी पंडितों को इसी साल आतंकियों ने चुन चुन कर मार डाला। मजबूरन कश्मीरी पंडित पलायन को मजबूर हो गए हैं l
विरोध प्रदर्शन के दौरान सिराथू विधानसभा प्रभारी विष्णु कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकियों द्वारा कश्मीर के पंडितों की बर्बरता पूर्ण हत्या करना शर्मनाक है। केंद्र सरकार द्वारा अगर कश्मीरी पंडितों के पलायन को रोकने के लिए कठोर कदम नहीं उठाया गया तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के पुतले को जलाकर विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला सह संगठन निर्माण प्रभारी मोहम्मद सैफ रहमान , भास्कर भूषण मिश्र, राजीव केसरवानी हिमांशु मिश्रा, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मोहम्मद असद, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, जिला महासचिव सुनील मौर्या, जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ जयपाल जिद्दी ,मंझनपुर नगर सह प्रभारी सूरज बली शाक्य ,महिला प्रकोष्ठ रति देवी , पूर्व जिला सचिव राम लखन मौर्य ,सिराथू विधानसभा सह प्रभारी नीलेश चौरसिया, सिराथू नगर अध्यक्ष शमशाद अहमद , अझुआ नगर अध्यक्ष पंकज कुमार खोजी, रवि पवार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।