…अब बे रोक-टोक बहेगी सोमल ताल ड्रेन
—क्षेत्रीय जन प्रतिनिधयों के मेहनत ने रंग लाया।
—हजारों एकड़ फसल पर मंडरा रहा था फसल डूबने के बादल
—पूर्व के हर वर्ष चर्चा में रहता था ,ड्रेन बहाव में अवरोध का मामला।
धनंजय पाण्डेय
रामकोला कुशीनगर स्थानीय विकास खण्ड के अमडरिया भठही बुजुर्ग के सिवान पर वर्षों से उलझे सोमल ताल ड्रेन में किसानों के जमीन का विवाद आज समाप्त हो गया।हर बार ड्रेन के सफाई या खुदाई शुरू होते ही प्रभावित किसान उसे अपना खतौनी दिखा कर रोक देते थे।इस बार की खुदाई में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य पतिनिधि बलराम राव क्षेत्र के किसानों के सहयोग में आगे आये।और श्री राव ने क्षेत्र के दर्जन भर ग्राम प्रधान के सहयोग लेकर बाढ़ खण्ड के एक्सीयन व उपजिलाधिकारी के समक्ष इस समस्या को रखा और त्वरित निस्तारण नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दे दी।उप जिलाधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने श्री राव व उनके प्रतिनिधि मंडल के साथ मौके पर पहुंच प्रभावित किसानों से बात के जिलाधिकारी को अवगत कराया।फिर बाढ़ खण्ड के अधिकारियों और प्रतिनधि मंडल की एक साथ मीटिंग कर मामले को हल का रास्ता निकाला।एक सप्ताह से शुरू हुए इस मामले का पटाक्षेप तब हुआ जब मंगलवार को उपजिलाधिकारी ने किसानों के तरफ से तय प्रतिनिधि मंडल से सदस्य बलराम राव को सोमल ताल ड्रेन के अंदर विवादित जमीन ट्रांसफर का प्रमाण पत्र जारी किया। उपजिलाधिकारी ने ड्रेन में पड़ रहे जमीन के बदले किसान के नाम दूसरे जगह पर जमीन के कागजात जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलराम राव को सौप दी है।मंगलवार को तमाम ड्रेन के निरीक्षण के क्रम में सांसद विजय कुमार दुबे सोमल ताल ड्रेन भी निरीक्षण किये।जिसमे विभागीय अधिकारियों द्वारा ड्रेन की खुदाई रोक दिए जाने पर जिम्मेदारों को फटकार लगाई तथा मौके पर प्रभु यादव को उनके जमीन के बदले मिलने वाली भूमि का प्रमाण पत्र भी दिया।मौके पर इक्कट्ठे हुए सैकड़ों किसानों व ग्राम प्रधानगण ने सांसद से सन्तोषजनक खुदाई नही होने का आरोप लगाया है।इस मौके पर ग्राम प्रधान त्रिलोकी गोड़, जनार्दन यादव,संजय चौहान,मुनीब कुशवाहा,बच्चेलाल चौहान,पवन गोविंद राव,पुकार,छोटेलाल यादव,कमलेश व भगवंत गोविंद राव पूर्व प्रधान,मुहम्मद सफाई,आदि किसान मौजूद रहे।
बिल्लू उपाध्याय, ग्राम प्रधान संजय चौहान,प्रधान प्रतिनिधि त्रिलोकी गोंड,प्रधान मुनेब कुशवाहा,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलराम राव,कमलेश यादव,पवन गोविंद राव,राहुल गोविंद राव,विश्वजीत गोविंद राव,आशुतोष गोविंद राव,अरविंद शर्मा,जितेंद्र यादव,केशव गोविंद राव,रामनेति यादव,रामप्रताप यादव,बड़कू चौहान,मुकेश गोविंद राव,रघुनाथ यादव,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।