रक्त वीर के नाम से जाने जाते है उत्तर प्रदेश पुलिस डायल 112 शिवाम्बुज पटेल
धनंजय पांडेय
शिवाम्बुज पटेल जो मूलतः कुशीनगर जिले के ग्राम बोदरवार के निवासी है गोरखपुर में up112 में नियुक्त है पिछले कुछ वर्षों से रक्तदान कर रहा है जब एक साल पहले गोरखपुर जिले में स्थानांतरन आये तो उस समय कोरोना काल चल रहा था ब्लड बैंकों में ब्लड का अभाव था कोरोना काल मे लोग बहुत डरे हुए थे इस लिए कोई रक्तदान करने के लिए नही निकल रहा था तब एक मुहिम छेड़ी शिवाम्बुज पटेल नए युवा रक्तवीरो को जागरूक करने की तब एक wapp ग्रुप जिसका नाम रक्तवीर युवा क्लब गोरखपुर बनाकर युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया गया इस मुहिम में अब तक 200 से ज्यादा लोग जुड़ चुके है जिन्हें जागरूक करके पिछले 1वर्ष में 300 से ज्यादा रक्तदान कराकर 350 जिंदगियां बचाने का प्रयास किया गया है और सफल भी हुए तथा इस ग्रुप के माध्यम से पिछले 1वर्ष में थैलसीमिया से पीड़ित बच्चो के लिए 4 रक्तदान शिविर का भी आयोजन कराया गया जिसमें लगभग 200 युनिट ब्लड जमा हुआ इस सराहनीय कार्य को देखते हुए शिवाम्बुज पटेल की पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चाएं हो रही है और ज्यादा से ज्यादा लोग इस रक्तवीर युवा क्लब गोरखपुर जुड़ कर रक्त दान कर रहे है