डा. ज्ञानेश कुमार सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर के
पद चयनित
धनंजय पाण्डेय
कुशीनगर। कुशीनगर जिले में प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण किए पड़ोसी जनपद देवरिया निवासी डा. ज्ञानेश कुमार सिंह का चयन भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। शनिवार की रात उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा जारी सूची में इनका नाम प्रदेश स्तर पर आठवें रैंक पर हैं। इनकी इस उपलब्धि पर परिवार समेत शुभचिंतकों में खुशी की लहर है।
देवरिया जिले के गौरी बाजार विकास खंड के उसरी निवासी बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर के पूर्व प्रधानाचार्य शिवदत्त नारायन सिंह के पुत्र डा. ज्ञानेश कुमार सिंह की प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा कुशीनगर इंटर कालेज में पूरी हुई। इन्होंने स्नातक से लेकर भूगोल विषय में पीएचडी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली से पूरा किया। पीएचडी पूरा करने के बाद इन्होंने हाटा में इंडियन पब्लिक स्कूल खोल ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई। डा. ज्ञानेश कुमार सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता–पिता के साथ गुरुजनों को दिया है। पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह,पत्रकार विजय कुमार यादव जगजीवन मिश्र, संजीव कुमार राव, सुधीर राव, डा. एसपी सिंह, उमेश चौबे, अविनाश मिश्रा, नवीन त्रिपाठी, नवीन त्रिपाठी, डा. संजय शाही, संतोष सिंह, रूपेश सिंह, प्रियंका सिंह, अभिषेक सिंह, शिवनाथ सिंह, रजनीश त्रिपाठी, अखिलेश दुबे, शेषनारायण, डा. ज्ञानप्रकाश सिंह, युगांक राव आदि ने खुशी व्यक्त की है।