जन वितरण प्रणाली की जाँच नियमित होगी-अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी
सब एडिटर बिहार-एन कुमार
खगड़िया/गोगरी प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही जन वितरण प्रणाली की जाँच को लेकर डीलर में हड़कम्प मचा हुआ है।आपको बता दें कि खगड़िया जिला के द्वारा जाँच गठित दल पी डी एस दुकान की स्टॉक पंजी, वितरण पंजी, अनाज की मात्रा की सत्यापन, सूचना पट एवं लाभुको से पूछताछ कर फीडबैक लिया जा रहा है।वहीं अमन कुमार सुमन(अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी)ने प्रेस को बताया कि जन वितरण प्रणाली की जाँच नियमित होगी।इसलिए अब डीलर हो जाये सावधान, कभी भी आपके यहाँ पहुँच सकती है जाँच टीम।वहीं आज दिनाँक 27 मई 2022 को मयरा में-विनय कुमार सिंह।बोरना में-राजीव कुमार रंजन।जमालपुर गोगरी वार्ड संख्या-19 में-भोला प्रसाद साह एवं ईटहरी में मनोज कुमार सिंह ने लाभुको के बीच 5 किलोग्राम प्रति यूनिट के दर से चावल मुफ्त वितरण किया।