विद्रोह की ज्वालामुखी जल रही हैंअतंर्मन मे सबका हिसाब होगा न्याय जरुर होगा

ठाकुर अविनाश सिंह फाउंडेशन

विद्रोहकीज्वालामुखीजलरही हैंअतंर्मन मे
सबका हिसाब होगा न्याय जरुर होगा

मुंबई महाराष्ट्र से नरगिस खान

यूपी फाइट टाइम्स

👉मित्रो बहुत ही निंदनीय घटना महारष्ट्र राज्य के पालघर जिले के वसई तालुका के चिचपाड़ा में हुई है ।
👉रेशमा मकरानी एवं उनके परिवार के उपर जानलेवा हमला।
👉 बिल्डर संजय परमार एवं प्रदिप परमार तथा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारी सचिन मोरे, महिला मंडल की कार्यकर्ताओं सुमन साठे एवं अन्य ४० महिलाओं द्वारा जानलेवा हमला और जबरदस्ती घर खाली करवाने की कोशिश।
👉 रमजान के पाक महीने में रोजेदार महिलाओं के साथ मारपीट , एवं छोटे मासूम बच्चों को चोट पहुंचाने की कोशिश।

👉 रेशमा मकरानी द्वारा आत्महत्या की कोशिश और तमाशाबीन बनकर वालीव पुलिस ये सब कायराना वाकिया देखती रही।

👇👇👇👇👇👇👇
👉मेरा सवाल मिरा भायंदर वसई विरार पुलिस के बड़े अधिकारियों से हैं क्यो नही इस घटना को रोका जा सका जब कि मौके पर पुलिस मौजूद थी ?

👉वालीव पुलिस ने आत्महत्या करने पर मजबूर करने वाले आरोपियों पर सिर्फ IPC ४५२ के तहत मामला दर्ज क्यों किया?

👉जब कि वसई किल्ला बंदर पुलिस ने रेशमा मकरानी का अस्पताल में जवाब लिया, तो ३ दिन तक सरकारी अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान वालिव पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने गैरजिम्मेदाराना रवैया क्यों अपनाया?

👉 आरोपी प्रदीप परमार और सचिन मोरे को पुलिस स्टेशन से क्यों जाने दिया गया?

👉मामला कोर्ट में लंबित होने के बावजूद बिल्डर और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारी ने ये कदम किसके सपोर्ट से उठाया ?

👉 आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाए पुलिस प्रशासन पिड़ित परिवार को क्यों परेशान कर रहा हैं?

👉 महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए संविधान में कई कानून हैं तो इस मामले में महिलाओं को प्रताड़ित क्यों किया जा रहा हैं?
👉 उपरोक्त मामले में सही धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही पुलिस।

सोमवार 19/04/2022 से रेशमा मकरानी एवं पूरा परिवार मिरा भायंदर वसई विरार के पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने न्याय की उम्मीद के साथ धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर चुके हैं
: ठाकूर अविनाश सिंह 9323062307

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!