आर्य युवा केन्द्र संबंध राष्ट्रीय सेवा भारती तथा राष्ट्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा सड़क सुरक्षा के तहत नेत्र जांच। शिबिर का आयोजन
करनाल हरियाणा
ललित दवे
आर्य युवा केन्द्र संबंध राष्ट्रीय सेवा भारती के द्वारा सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से दो दिवसीय नेत्र जांच शिबिर का आयोजन प्रशिक्षित नेत्र चिकित्सक द्वारा एच पी आर कार्गो प्राइवेट लिमिटेड ट्रांसपोर्ट नगर करनाल हरियाणा राष्ट्रीय महामार्ग 01 पे 21 एवं 22 मई को भव्य आयोजन हुआ समारोह का उधघाटन वीधायक शाहबाद चैयरमैन हरियाणा सरकार के करकमलों से हुआ कार्यक्रम में दिनाक 16 एवंम 17 मई को रखा कार्यक्रम में अर्पणा ऑय हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा नेत्र जांच कर जरूरतमंद ट्रक चालकों। को चसमे दवाइयां एवं सुरक्षा किट का वितरण किया गया ।विधायक और रामकरण ने आयोजको को सुभकामनाये दी कार्यक्रम में उपस्थित एस आई हरियाणा पुलिस ने सभी आययोजको का आभार प्रगट किया कार्यक्रम स्थल पर सभी के लिए चाय पानी एवं भोजन की व्यवस्थ संस्था राष्ट्रीय आर्य युवा केन्द्र द्वारा की गई कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष पुशेष आत्रेय सुरेंद्र गौड़ प्रदीप राणा नरगिस जीनत और राजेश शर्मा ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहीत कई गणमान्य नागरिकों की उपास्थिति रही
संस्था अध्यक्ष पुशेष आत्रेय एवं सुरेंद्र। गौड़ ने साभी ट्रक चालक को जागरूक कर धन्यवाद प्रेषित किया