रिपोर्ट अंसार हुसैन
बेसहारा हिन्दू मुस्लिम भाई- बहनों का सहारा डॉ. संदीप सरावगी*
गुलाबी गैंग के 8 वें स्थापना दिवस पर डॉ. संदीप सरावगी के आतिथ्य में जरूरतमंदो को बांटे गए कम्बल
झांसी,वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर झांसी स्थिति रानी लक्ष्मीबाई पार्क में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति संस्थापक/अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी के आतिथ्य में गुलाबी गैंग की जिलाध्यक्ष व सदस्यों की उपस्थिति में आठवां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वरिष्ठ समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति संस्थापक/अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी ने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई को नमन व याद करते हुए कहा की किसी पर भी अन्याय तथा अत्याचार किसी सभ्य समाज की निशानी नहीं हो सकती हैं। फिर समाज के एक बहुत बड़े भाग यानि स्त्रियों के साथ ऐसा करना प्रकृति के विरुद्ध हैं। नारी को भी वो सभी प्राकृतिक अधिकार हासिल है जो कि एक पुरुष को हैं। उन्हें अबला मानकर उन पर अत्याचार करने का आशय कायरता हैं। आज किसी भी क्षेत्र में नजर उठाकर देखियें, नारियां पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रगति में समान की भागिदार हैं. फिर उन्हें कमतर क्यों समझा जाता है यह विचारणीय हैं। हमें उनका आत्मविश्वास बढाकर उनका सहयोग करके समाज की उन्नति के लिए उन्हें साहस और हुनर का सम्मान करना चाहिए तभी हमारा समाज प्रगति कर पाएगा। इस अवसर पर गुलाबी गैंग की कमांडर जिलाध्यक्ष हाजरा रब ने गुलाबी गैंग की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि प्रथम महिला स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजो के खिलाफ जंग का बिगुल फूंका था उसी प्रकार से प्रत्येक नारी को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई से प्रेरित होकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी होगी। इस अवसर पर भारतीय सद्भावना मंच की राष्ट्रीय संयोजिका माँ साध्वी कल्पना अरुणधनी ने महिलाओं को एकजुट व सशक्त होने की बात कही। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष अजय राय, जिलाध्यक्ष ग्रामीण ईं. विनोद वर्मा, राकेश अहिरवार, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, शुशीला दुबे, निहासा बेगम, मीना मसीह, सुल्ताना, आरती, पुष्पा ब्राइटन, सरगम मसीह, भारती, नीता परिहार, तारा बाजी, रेखा, रब्बो, नीलम, सलमा, रानी रायकवार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट शमीम खान ने किया।