रिपोर्ट अंसार हुसैन
पुलिस झण्डा दिवस पर एसएसपी ने ध्वजारोहण कर पुलिस ध्वज को दी सलामी*
पुलिस झंडा के गौरवशाली इतिहास का वर्णन कर शौर्यपूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की दी सीख
झाँसी ! पुलिस बलों के अप्रतिम शौर्य एवं अटूट कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर पुलिस ध्वज को सलामी दी तथा बाद ध्वजारोहण शांति स्थापना हेतु सतत् सक्रिय झांसी पुलिस के समस्त अधि0/कर्म0गण को पुलिस झण्डा दिवस की अनन्त शुभकामनायें देते हुये कहा कि मैं अपेक्षा करता हूँ आप पुलिस विभाग के गौरवशाली अतीत की गरिमा बनाये रखेंगे और संवेदनशील व शौर्यपूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से ऐसे अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करेंगे , जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और प्रदेश पुलिस के जनोन्मुखी एवं उज्ज्वल छवि में नित नया निखार आता रहे। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के संदेश के माध्यम से अवगत कराया गया कि शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक, लाल एवं नीले रंग के ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक गौरवमयी पहचान दी है । किसी संगठन का ध्वज उसकी शान व पहचान होता है । ध्वज का महत्व आदि काल से वेदों व पुराणों में देखने को मिलता है इतिहास गवाह है कि ध्वज पताका की प्रेरणा से धर्म की अधर्म पर विजय अविस्मरणीय रही है । उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है , जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप 23 नवम्बर , 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जी द्वारा पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है यह ध्वज हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है । पुलिस ध्वज को फहराने और उसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करते समय हमें स्वाभिमान एवं गर्व की अनुभूति होती है, हम सभी में कर्तव्यनिष्ठा की नई ऊर्जा संचरित होती है । यह ध्वज हमें नये जोश और उत्साह के साथ कर्तव्यपालन के लिए प्रेरित करता है इतिहास हमारे निष्ठावान साथियों की अनवरत ड्यूटी, कर्तव्यपरायणता, जन – सेवा, पराक्रम तथा कर्तव्यपथ पर प्राणोत्सर्ग करने वाले आत्म बलिदानी वीर साथियों की अनगिनत गाथाओं का साक्षी है । अन्त में पुनः पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 की ओर से सभी को शुभकामनायें दी गयी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर राधेश्याम राय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक नगर राजेश कुमार राय , पुलिस उपाधीक्षक सदर अवनीश गौतम, प्रतिसार निरीक्षक चन्द्र भूषण पाण्डेय, समस्त शाखाओं के प्रभारी एवं कर्मचारीगण आदि अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।