रिपोर्ट अंसार हुसैन
हेरिटेज फेस्ट सांस्कृतिक संध्या में बु वि वि विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया ढीमरयाई नृत्य
गांधी आश्रम ढाका बांग्लादेश के निदेशक भी उपस्थित रहे
झांसी- 23 नवंबर 2022, त्रिपुरा सरकार के सहयोग से युवा विकास केंद्र द्वारा अगरतला में आयोजित हेरिटेज फेस्ट 2022, राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के तीसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या की प्रस्तुतियों में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के विद्यार्थियों ने ढीमरयाई नृत्य प्रस्तुत किया। नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति से देश भर के प्रतिभागियों तथा स्थानीय दर्शकों सहित बांग्लादेश से आए हुए प्रतिनिधियों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर पड़ोसी देश बांग्लादेश के ढाका स्थित गांधी आश्रम के निदेशक राहा नाहा कुमार ने बुंदेली नृत्य की प्रशंसा करते हुए लोककला एवं संस्कृति को भारत की आत्मा बताया। कार्यक्रम में युवा विकास केंद्र के निदेशक देवाशीष मजूमदार, त्रिपुरा सरकार के सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर तपन लोध, मुख्य प्रशिक्षक विनय गुप्ता, रज्जू भैया प्रयागराज राज्य विश्वविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ कविता गौतम, सामाजिक कार्यकर्ता पिंकू दास, मनीष भाई सहित 18 राज्यों के प्रतिभागी उपस्थित रहे।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के सांस्कृतिक दल में सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ मुहम्मद नईम, शिक्षक अंकुर चाचरा, इकरा खानम, चंचल तिवारी, अनुष्का समाधिया, खुशी मल्होत्रा, मुस्कान, श्रेया, कनुप्रिया, पारस वर्मा, साहिल प्रजापति, दीपक सिंह, अनिकेत, अंजुल, राघवेंद्र सिंह, सौरभ आजाद, ऋषभ पाराशर, हर्षवर्धन समेले शामिल रहे।