शिक्षा ही सामाजिक परिवर्तन व विकास की कुंजी -गेहलोत
सादड़ी पाली
ललित दवे
शिक्षा ही सामाजिक परिवर्तन व विकास की कुंजी है अतः एव हमें समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार करते हुए प्रतिभाओं का संरक्षण संवर्धन कर ना चाहिए। इस दृष्टि से माली समाज गोड़वाड़ युवा संस्थान सादड़ी के प्रयास अनुकरणीय व अभिनंदनीय है। उक्त उद्गार राज्यसभा सदस्य राजेन्द्र गेहलोत ने निकटवर्ती सुथारो का गुड़ा में माली समाज गोड़वाड़ युवा संस्थान सादड़ी के तत्वावधान में आयोजित 16वें प्रतिभा सम्मान समारोह में व्यक्त किए।
गेहलोत ने कहा कि शिक्षित संस्कारित समाज ही समृद्ध व समर्थ समाज बनता है।सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास मंत्र को अंगीकार करते हुए हमें आगे बढ़ना है। उन्होंने माली समाज गोड़वाड़ युवा संस्थान सादड़ी के संरक्षक विजय सिंह माली व उनकी टीम के शिक्षा संबंधी कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए अपनी ओर से पूर्ण सहयोग का वादा किया। उन्होंने दिसंबर माह में अमरपुरा नागौर में प्रस्तावित कार्यक्रम में समाज बंधुओं को आने का न्यौता भी दिया। समारोह में मुख्य वक्ता माली संस्थान के पूर्व अध्यक्ष देवी चंद देवड़ा ने शिक्षा को समाज के लिए आवश्यक बताते हुए बालिकाओं को भी पढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने जोधपुर की तरह इसे भी बहुप्रतियोगी मार्गदर्शन केंद्र के रूप में विकसित करने का अनुरोध किया। संत चेतनगिरी जी ने संस्कार युक्त शिक्षा पर बल देते हुए सामाजिक कुरीतियां को छोड़ने का संदेश दिया। उन्होंने बालिका शिक्षा पर बल दिया।विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने शिक्षा को लोकतंत्र का मूल मंत्र बताया। उन्होंने माली समाज के कार्यों की अनुमोदना करते हुए सहयोग का वायदा किया। कांग्रेस नेता रतन जणवा ने भी माली समाज गोडवाड युवा संस्थान की इस पहल को अन्य समाजों के लिए प्रेरक बताया।महात्मा ज्योतिबा फुले जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राजस्थान गौ सेवा आयोग के सदस्य मोती लाल सांखला ने महात्मा फुले सावित्रीबाई फुले के विचारों के अनुरूप शिक्षित संस्कारित समाज बनाने का आह्वान किया। माली जाति शिक्षा प्रचारक संघ फालना के प्रधान अमृत परिहार ने शिक्षादान को महा दान बताया। समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी भामाशाह रतन लाल टाक ने की।
महात्मा फुले सावित्रीबाई फुले और संत लिखमीदासजी की तस्वीर पर संत चेतनगिरी जी महाराज व बाल संत शिवराम दास जी महाराज के करकमलों से माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन से प्रारंभ हुए 16वे प्रतिभा सम्मान समारोह में समाजसेविका विमला देवी चुतरा राम गेहलोत सोजत द्वारा बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 6विद्यार्थियो को लेपटाप दिए गए। कैलाश कुमार गेहलोत के सौजन्य से 6विद्यार्थियो को स्वर्ण पदक, शंकरलाल गोयल के सौजन्य से 3को साइकिलें, मोहनलाल देवड़ा के सौजन्य से 36को रजत पदक समेत450प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व माली समाज गोड़वाड़ युवा संस्थान सादड़ी के संरक्षक विजय सिंह माली ने माली समाज गोड़वाड़ युवा संस्थान सादड़ी की स्थापना की पृष्ठभूमि व गतिविधियों पर प्रकाश डाला। संस्थान के संरक्षक विजय सिंह माली,सह संरक्षक शांति लाल देवड़ा, अध्यक्ष किशन देवड़ा कोषाध्यक्ष जसराज गेहलोत के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। संस्थान द्वारा विद्यालय व महाविद्यालय भवन के लिए भूमिदान व भवन निर्माण करने वाले रतनलाल चुन्नीलाल टाक परिवार सुथारो का गुड़ा परिवार का अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह के लाभार्थियों का भी अभिनंदन किया गया।मंच संचालन कालूराम गोयल ने किया। रमेश गेहलोत रमेश देवड़ा पन्ना लाल गेहलोत राजकुमार गेहलोत प्रवीण कच्छवाहा चैनाराम गेहलोत रमेश सांखला नरपत गेहलोत राजेश देवड़ा गिरधारी लाल देवड़ा शंकर लाल परिहार चंपालाल सोलंकी ने समारोह की व्यवस्थाओं को संभाला।
उल्लेखनीय है कि माली समाज गोड़वाड़ युवा संस्थान सादड़ी प्रति वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर प्रतिभाओं को सम्मानित करता है।