उगते हुए सूर्य को महिलाओं ने दिया अर्घ्य। संतान के लंबी उम्र के लिए की पूजा अर्चना।
देवरिया नव सृजित हेतिमपुर नगर पंचायत बना छठ महापर्व में आकर्षण का केन्द्र।
ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया
देवरिया जिले के प्रमुख छठ घाटों में शुमार नव सृजित हेतिमपुर नगर पंचायत इस बार बेहद खूबसूरत और आकर्षक का केंद्र बना रहा । यहां पहले से ही धर्म आस्था और विश्वास के महा पर्व पर बड़ी संख्या दूर दराज से लोग आते रहे हैं। पुत्र जीविका व्रत महिलाएं पुत्र की लंबी आयु के लिए छठ घाट पर बनी वेदी पर पूजा अर्चना करके उगते सूर्य देवता को अर्घ देती हैं तथा अपने पुत्र की लंबी आयु की दुआ करती है। अपको बता दें कि इस बार बेहद आकर्षण का मुख्य केंद्र हेतिमपुर नगर पंचायत बना रहा पहली बार नदी के दोनों तरफ से छठ घाट बना है। महिलाओं ने उगते हुए सूर्य की पूजा अर्चना की तथा अपनी मन्नत मांगे इस दौरान महिलाओं का विशेष हुजूम उमड़ पड़ा था जिसमें मुख्य रुप से किरण ,आरती, पार्वती, सीता, रुकमणी ,प्रियंका ,चंदा सहित हजारों महिलाएं उपस्थित रहीं। जबकि गाजे बाजे के साथ अनेक गांवों की महिलाएं बच्चे के साथ नदी किनारे छठ मेले में श्रद्धालुओं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। दोनों तरफ से कुशीनगर एवं देवरिया प्रशासन की टीम व एनडीआरएफ, सफाई कर्मचारी, मेडिकल की टीम नदी के किनारे मुस्तैद रहे तथा नदी के चारो तरफ लाइट और सजावट सुंदर व्यवस्था से छठ घाट की रौनक बहुत बढ़ जाती हैं। पोस्टर बैनर से छठ घाट पर जगह जगह लगे रहे ।तथा बीच बीच में पांडाल बना रहा है जिसमें जनप्रतिनिधी,समाजसेवी एवं अन्य लोगों से पंडाल भी आकर्षण का केन्द्र रहा है , तथा जगह जगह मिठाई की दुकानें मेले में हर तरफ़ मेले की रौनक बढ़ा रही थी। आगामी नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद पद के अनेक प्रत्याशी छठ घाट पर मौजूद रहे है ।तथा नदी के दूसरी तरफ भी नया छठ घाट बन जाने से पहले से बहुत ही सुन्दर अनोखी, अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है । इस बार हेतिमपुर नगर पंचायत बेहद खूबसूरत और आकर्षक का केंद्र बना क्योंकि दोनों जिले देवरिया कुशीनगर गंडक नदी से बिल्कुल सटे हुए है । मेले में आए प्रमुख लोगों में समाज सेवी वीरेंद्र यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हेतिमपुर चंद्रकांत गुप्ता, सुधाकर राय ग्राम प्रधान भैंसहा सदर टोला, समाजसेवी एवं सपा नेता मारकंडे सिंह पटेल, सुग्रीव पटेल,किशोरी लाल जयसवाल, रितेशचंद , हरिलाल सिंह, त्रिभूवन सिंह, नन्हे सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओमप्रकाश कन्नौजिया, वृजनारायन निषाद वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, रवि राय, सूरज वर्मा, गुड्डन राय,प्रमोद वर्मा , नन्हे राय, उमेश निषाद , नेहरु जयसवाल,शिव जायसवाल, मनोज जायसवाल, सत्यव्रत गुप्ता, सचिन जयसवाल, बृजेश जयसवाल, सतेंद्र गुप्ता, प्रकाश, गुप्ता, किसान मजदूर संगठन कुशीनगर जिलाध्यक्ष विजय कुमार ,सुनील गिरी , वीरेंद्र सिंह संतराज गौड़ , कुलदीप यादव,दीपक मध्देशिया,सुनिल गुप्ता तथा बड़ी संख्या में दूर दराज से आए श्रद्धालु मेले में उपस्थित रहे।