किसानों को स्वाबलंबी एवं सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी एफपीओ योजना : कैलाश चौधरी
हरियाणा के पंचकूला में आयोजित समुदाय आधारित व्यापार संगठनों (सीबीबीओएस) के क्षेत्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी
पंचकूला/चंडीगढ़ (हरियाणा)
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी मंगलवार को हरियाणा के पंचकूला में आयोजित समुदाय आधारित व्यापार संगठनों (सीबीबीओएस) के क्षेत्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल, स्थानीय कृषि वैज्ञानिक, कृषि अधिकारी एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर हरियाणा के कृषि मंत्री एवं स्थानीय कृषि अधिकारियों ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा “फार्मेशन एंड प्रमोशन ऑफ 10 हजार एफपीओ” के तहत आयोजित किया जा रहा यह सम्मेलन किसानों को स्वाबलंबी एवं सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि एफपीओ योजना उत्पाद कलस्टर पर आधारित है जिसमें “एक जिला एक उत्पाद” पर विशेष ध्यान रखा जाता है और कोशिश की जाती है कि एस्पिरेशनल जिलों के विकासखंडों में एफपीओ का गठन आवश्यक रूप से हो जाए तथा महिला किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए अधिक बल दिया जाए। योजना के अंतर्गत सीईओ एवं लेखाकार का वेतन, पंजीयन शुल्क, कार्यालय किराया, अन्य उपयोगिता शुल्क, कंप्यूटर आदि क्रय करने का खर्च शामिल कर प्रति एफपीओ, एफपीओ प्रबंधन लागत के रूप में 18 लाख रुपये दिए जाते है। कैलाश चौधरी ने कहा कि इसके अलावा एफपीओ के प्रति किसान सदस्य को 2,000 रुपये तक मैचिंग अनुदान के रूप में इक्विटी अनुदान भी प्रदान किया जाता है, जो अधिकतम 15.00 लाख रुपये प्रति एफपीओ है। एफपीओ को वित्तीय संस्थानों एवं बैंकों से ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु क्रेडिट गारंटी की भी व्यवस्था की गई है।
किसान कल्याण की दिशा में काम कर रही है सरकार : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत “किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी” अभियान में खेती कर रहे लोगों को सरकार जागरुक करने के साथ ही कृषि हितैषी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। साथ ही किसानों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाया जाएं, यह प्रधानमंत्री मोदी की सोच और उनका संकल्प है, जिसे साकार करने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सदैव गांव-गरीब-किसानों की चिंता करते है। इसी दिशा में चल रहे किसान हितेषी प्रयासों में देश के साढ़े 11 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 1.82 लाख करोड़ रुपए सीधे उनके बैंक खातों में जमा किया जाना बहुत बड़ी बात है। इसी तरह, एमएसपी की राशि भी सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है।