रक्तदान करके बचाई महिला की जान खून न मिलने से परेशान थे मरीज के परिजन
सादड़ी पाली
ललित दवे
सुमेरपुर भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती सुमेर निवासी पकीदेवी मादाराम देवासी को इमरजेंसी ए बी प्लस ब्लड की जरूरत पड़ने पर ब्लड बैंक में ब्लड नहीं मिलने पर परिजनों ने 2 दिनों तक कई जगह पर प्रयास किया लेकिन व्यवस्था ना हो पाई जिसकी सूचना महात्मा ज्योतिबा फुले ब्लड सेवा संस्था सुरेश माली गोयल सादड़ी और सादड़ी गोरक्षा टीम के अध्यक्ष गौरव भाई प्रजापति को सूचना मिलने पर उन्होंने 80 किलोमीटर दूर बाइक का सफर तय करके राजस्थान के सुपर भजन कलाकार सरवन जाट को इमरजेंसी भेज कर रक्तदान करवाया और महिला की जान बचाई खून मिलने के बाद मरीज के परिजनों ने महात्मा ज्योतिबा फुले ब्लड सेवा संस्था सुरेश माली गोयल सादड़ी और और राजस्थान के सुपर भजन कलाकार सरवन जी जाट का आभार जताया और कहा कि रक्तदान से बढ़कर बड़ी कोई सेवा नहीं रक्तदान महादान हम हमेशा नेक कार्य के लिए किसी भी कीमत पर समय देकर मरीजों की जान बचाने के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले रक्तदान सेवा समिति सादड़ी पाली सुरेश माली गोयल को धन्यवाद दिया।