सीआरसी गोरखपुर में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत आयोजित हुई जन जागरूकता रैली

युपी फाइट टाइम्स

सीआरसी गोरखपुर में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत आयोजित हुई जन जागरूकता रैली

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

सीआरसी गोरखपुर में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत एक जन-जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। रैली सीआरसी गोरखपुर से शुरू होकर विश्वविद्यालय चौराहा होते हुए पंत पार्क तक गई। रैली का शुभारंभ सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने किया। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास ने रैली की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए गोरखपुर यातायात पुलिस ने रैली का मार्ग प्रशस्त करने में सहयोग दिया। बता दें विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चल रहा है। भारत सरकार मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए इस सप्ताह का आयोजन करती है। जिसमें सरकारी संस्थान अलग-अलग प्रकार के जन जागरूकता के कार्यक्रम करते हैं। कार्यक्रम समन्वयक सीआरसी गोरखपुर के नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री राजेश कुमार ने बताया कि आज व्यक्तियों में बहुत ज्यादा अपने कैरियर,भविष्य को लेकर चिंताएं रहती हैं। जिसकी वजह से लोगों को मानसिक स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ता है। मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर व्यक्ति अपना और समाज सबका भला कर सकता है। मानसिक स्वास्थ्य सशक्तिकरण के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार द्वारा संचालित मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन किरण 1800 599 0019 के बारे में भी आम जनता को जागरूक किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उनके अभिभावक और सीआरसी गोरखपुर के अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!