रामपुरधोबियाहार प्रधानप्रतिनिधि प्रभात जायसवाल ने माँ का खोला पट्ट दर्शन को उमड़े भक्त
अनुज जायसवाल
बहराइच शिवपुर : थाना खैरीघाट के रामपुर धोबियाहार में नवरात्र के पहले दिन सोमवार
श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर चरणों में मत्था टेक सुख-समृद्धि की कामना
रामपुर धोबियाहार के भव्य सजे पंडाल में माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर माँ दुर्गा के आँखों पर बंधी पट्टी को ग्राम प्रधानप्रतिनिधि प्रभात जायसवाल ने खोलकर पूजा-अर्चना का कार्य प्रारंभ हो किया सजाये गये भव्य पंडाल में माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापना मुहूर्त पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।प्रतिमा स्थापना के उपरांत श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर चरणों में मत्था टेक सुख-समृद्धि की कामना की।हिंदू पंचांग के अनुसार वर्ष में कुल चार नवरात्रि पड़ती हैं।लेकिन चार में से सिर्फ दो नवरात्रि चैत्र और शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है।नवरात्र के पहले दिन माँ का दर्शन करने का अपना अलग ही महात्म है।चाहे वह चैत्र नवरात्रि हो या शारदीय नवरात्रि।गौरतलब हो कि पंडाल के अंदर सहित आसपास प्राकृतिक फूलों व रंग-बिरंगी झालरों से शानदार सजावट की गई।शाम को माँ के दर्शन और आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।नौ दिनों तक श्रद्धालुओं द्वारा माँ दुर्गा के दर्शन-पूजन का सिलसिला जारी रहेगा।सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पंडालों में प्रशासन द्वारा पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।