(जल्द ही आ रही है सबसे मिलने)
मै अवनी मोदी; मोदी जी की बेटी
भारत की सभी बेटियां; मोदीजी की ही बेटीयां है : अवनी मोदी
मुंबई (अदिती समर्थ) : काफी बुलंद हौसलों के साथ बीना किसी जाने-माने कलाकार होने के बावजूद बड़ी बड़ी फिल्मों और बड़े बड़े कॉरपोरेट की फिल्मों के साथ ही एक छोटे बजेट की नई फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है। जिसका नाम है, मोदी जी की बेटी, जी हां; मोदी जी की बेटी। इस आनेवाले 14 अक्तूबर को रिलीज होने सिनेमा घरों तक पहुंच रही है। एक्ट्रेस अवनी मोदी के मल्टीपल जिम्मेदारी से सजी़ इस फिल्म के लाँन्चिग की गूंज अब देशभर में गूंजने लगी है। यह स्मॉल बजट फिल्म बिना किसी जाने-माने कलाकारों से भी केवल अपने फॅन्टस्टिक टाइटल के चलते पहले ही चर्चा में आ रही थी मगर अब धडाकेबाज़ ट्रेलर और मस्त गाने के लॉच के बाद फिल्म के सफल होने की पूरी पूरी गारंटी भी दिखने लगी है।
कल मुंबई में एक बड़े समारोह मे मोदी जी की बेटी का ट्रेलर और गाने लॅंन्च किए गए। यह फिल्म एक अलग तरह की धमाकेदार फिल्म है, जो कि दर्शकों का शुद्ध मनोरंजन तो करेगी ही, साथ ही हमारे पड़ोसी यों को सही संदेश भी देगी। ट्रेलर और गाने देखने के बाद यह समझ आता है कि यह फिल्म की कहानी कश्मीर में हो रही एक फिल्म की शूटिंग से शुरू होती है, जहां पाकिस्तान के फ्लॉप आतंकवादी गलतफहमी से फिल्म की हीरोइन अवनी मोदी का भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की बेटी समझकर अपरहण कर लेते है और फिर जो तिकड़मबाजी के साथ भागम भाग का ताना बाना बुना गया है वह दर्शकों को जरुर गुदगुदा देगा। फिल्म में अवनी मोदी कही भी किसी सलमान खान से कम नहीं लग रही है। क्यूंकि अवनी मोदी ने इस फिल्म की नायिका के साथ साथ एक लेखक और निर्माता की भी जिम्मेदारी संभाली है । अवनी ने इस फिल्म को रोमांचक और धमाकेदार बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, यह हम महसूस कर सकते हैं।
वैसे तो इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर भाजपा के कई नेताओं के आने की भी खबर थी लेकिन न जाने क्यूं लेकिन यह भाजपाई यहां नही पहुंच पाए। बरहाल वजह कुछ भी हो सकती है, पर हम इस पर नही जायेंगे, लेकिन एक कहावत है, जो होता है अच्छे के लिए होता है। यहां कोई नेता नही पहुंचा तो भी मोदी जी की बेटी के लाँन्चिग का कार्यक्रम बड़े धमाके और सहजता के साथ संपन्न हुआ। और इसी कारण मीडिया का पूरा अटेंशन मात्र फिल्म की मुख्य नायिका अवनी मोदी और उनकी पूरी टीम को मिला, जिसके कारण मीडिया वार्तालाप और चर्चा करीब दो घंटे तक लंबी चली।
मीडिया के एक सवाल; फिल्म को मोदी जी के समर्थक तो जरूर देखेगे ऐसे में मोदी विरोधियों को क्या कहना चाहेगी ?
इस पर अवनी मोदी ने कहा कि, यह एक काल्पनिक तथा शुद्ध मनोरंजक फिल्म है, जिसे मनोरंजन के लिए सभी को देखना चाहिए। यह फिल्म किसी भी तरह से राजनीतिक फिल्म नहीं है। लिहाजा इस फिल्म को लेकर मोदी जी के समर्थक और विरोधियों का कोई सवाल ही नहीं उठता।
यहां अवनी मोदी ने मीडिया से अपील भी की कि वह छोटे, मध्यम तथा इन्डिपेन्डट प्रोड्यूसर्स की फिल्मों को भी प्रमोट करे। ताकि सही नए प्रतिभाओं को भी मौका मिल सके और उन्हें अपने सपने पूरे करने के लिए प्लेटफार्म मिल सके। अवनी अपनी इस फिल्म को मोदी जी को भी दिखाने की चाहत रखतीं है, जिसके लिए वह प्रयास कर रही है, और उम्मीद करती है कि मोदी जी उनकी यह फिल्म जरूर देखेगे।
अवधी मोदी की मोदी जी की बेटी के व्दारा विज्ञापन फिल्मों से फिचर फिल्म की ओर आने वाले इस फिल्म के निर्देशक एडी सिंह की व्यावसायिक कुशलता की झलक ट्रेलर तथा गाने में दिखाई दे रही है। उन्होंने बताया कि, यह मेरी पहली फीचर फिल्म है और मुझे हमारी पूरी टीम ने तन मन धन से सहयोग दिया है।कई परेशानियों के बाद यह एक उम्दा फिल्म बन गई है, जिसके लिए में सभी का आभारी हूं। अब मैं इतना चाहता हूं, लोग एक बार ये फिल्म जरूर देखें और इस मनोरंजन फिल्म का आनंद लें।
फिल्म के वितरक, प्रमोटर्स, अन्य कलाकार तथा निर्माण टिम के सदस्य भी इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित थे। (अदिति समर्थ)