गोसाईगंज थाना क्षेत्र में राजमिस्त्री की हुई हत्या
संवाददाता ।प्रदीप कुमार की रिपोर्ट।
गोसाईगंज, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विधान सभा मोहनलालगंज क्षेत्र के गोसाईं गंज थाना क्षेत्र में राजमिस्त्री रज्जन (33) की हत्या कर हत्यारों ने शव को भटानी के निकट नहर किनारे फेक दिया और फरार हो गए राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची शव कब्जे को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और हत्या किए जाने की जानकारी करने जुटी है। गोसाई गंज थाना क्षेत्र शिवलर निवासी राजमिस्त्री रज्जन ३३ वर्ष का शव भटानी नहर के निकट लथपथ खून की अवस्था में पड़ा मिला जिसके सीने से खून बह रहा था राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है। डी सी पी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि जाहिरा निशान के अनुसार रज्जन राजमिस्त्री को गोली मार कर मौत के घाट उतारा गया है लेकिन इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही संभव है ऐसा प्रतीत होता है कि किसी नजदीकी व्यक्ति द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है फिर भी जांच के बाद ही मामले से पर्दा उठेगा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और टीम गठित कर जांच में जुटी है कि राज मिस्त्री की हत्या किन कारणों से की गई हत्यारों की तलाश जारी है । गांव के लोगों द्वारा दी गई जानकारी से उनका खून से लथपथ शव भटानी गांव से कुछ दूरी स्थित छोटी नहर किनारे पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सीने से खून बह रहा था और शरीर पर कई जगह चोट के निशान बताए जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि हत्या गोली मारकर की गई है।
हत्या किए जाने का शक किसी करीबी पर ही गहरा रहा है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
गोसाईगंज क्षेत्र के शिवलर का पुरवा गांव निवासी 33 वर्षीय रज्जन राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का जीवन यापन करते थे। रज्जन का खून से लथपथ शव मंगलवार को भटानी गांव से कुछ दूरी स्थित छोटी नहर के पास पड़ा मिला।
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की तो रज्जन के सीने पर गहरे घाव के निशान हैं। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रज्जन के सीने में गहरे घाव के अलावा शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं।आशंका जताई जा रही है कि रज्जन की गोली मारकर हत्या की गई, जबकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि मौत कैसे हुई है। हत्या किए जाने का शक किसी करीबी पर ही गहरा रहा है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में कई दिशाओं में पड़ताल की जा रही है।