डीएमएफ फंड से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जाएंगे हेल्थ एटीएम
संवाददाता राधेश्याम गुप्ता
आधुनिक सुविधाओं से युक्त हेल्थ एटीएम से मुफ्त में करा सकेंगे 59 तरह की जांच
दिनांक 13 सितंबर 2022
जिला खनिज निधि की बैठक जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा जिला खनिज निधि से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किए जाने के लिए महत्वकांक्षी ब्लॉक गैसड़ी, पचपेड़वा, तुलसीपुर, हरैया सतघरवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हेल्थ एटीएम लगाए जाने का निर्देश दिया, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को धन आवंटित शीघ्र ही कर दिया जाएगा। आकांक्षी विकास खंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हेल्थ एटीएम लगने से वहां के लोग इन मशीनों के जरिए खुद अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकेंगे। हेल्थ एटीएम से 59 प्रकार की जांच हो सकेंगी। जांच कराने वाले लोगों को चिकित्सक सलाह भी देंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ ज्योति गौतम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, खनन अधिकारी अभय रंजन व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।