युपी फाइट टाइम्स
स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ वाह सिटी मांटेसरी स्कूल के विध्यार्थी ने मिलकर निकाला गोमती नदी से कचरा।
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
लखनऊः आज स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ वाह सिटी मांटेसरी स्कूल कानपुर रोड शाखा के लगभग एक दर्जन छात्र व छात्राओं ने मिलकर आज गोमती नदी की तलहटी से लगभग 15 कुंतल कचरा निकालने के साथ साथ गोमती नदी की तलहटी से भगवान की सैकड़ों मूर्तियां निकालने में सफल रहे । सभी ने एक आवाज में गोमती नदी के अंदर गिरने वाले दर्जनों गन्दे नालों को बन्द करने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की की। स्वपर्या सेना के संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व मे दर्जनों स्वयं सेवकों ने गोमती नदी के 223वें रविवारीय दिवस पर हनुमान सेतु निकट झूलेलाल पार्क गोमती नदी तट पर प्रातः 5:30 बजे पहुंच कर गोमती नदी सफाई अभियान आरंभ कर दिया था । आज के सफाई अभियान में सिटी मांटेसरी स्कूल के अनुराग चतुर्वेदी भुवन जयसवाल यश प्रकाश निहार सिंह विष्णु तिवारी कृपा शंकर वर्मा सुशांत वर्मा जय सिंह रमाकांत मिश्रा मनोज सिंह उदय सिंह अनुग्रह सिंह आकाश गुप्ता देवांश वर्मा और बच्चों के सरिता जयसवाल शांति कश्यप मीना पांडे अलीशा गुप्ता परेश यादव विनोद त्रिपाठी दिनेश पांडे आशीष तिवारी संजय वर्मा जितेंद्र शर्मा आनंद वर्मा रमेश जोशी शिवराज राम कुमार बाल्मीकि मुकेश चौरसिया राजेश जोशी इत्यादि ने झूलेलाल पार्क गोमती नदी के लगभग 300 मीटर के दायरे में तट व तलहटी से कचरा कूड़ा सड़े गले कपड़े देवी देवताओं की सैकड़ों मूर्तियां को निकाल कर नदी को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया। लखनऊ में गोमती नदी की लगातार 2 घंटे तक सफाई करने के बाद सभी स्वयंसेवकों ने आदि गंगा गोमती मां की विधिवत आरती की ।ट