नागौर प्रवास के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने किया किसानों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद
नागौर प्रवास के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण करने के साथ ही नागौर भाजपा कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम की शिरकत
नागौर
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बुधवार को नागौर जिले के दौरे पर रहे। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने यहां सबसे पहले नागौर के कृषि विज्ञान केंद्र – प्रथम का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया और केंद्र सरकार की कृषि और किसान हितैषी योजनाएं के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी जी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। कृषि विज्ञान केंद्र के तकनीकी नवाचारों की तारीफ करते हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि कृषि की आधुनिक तकनीकी को अतिशीघ्रता और प्रभावी ढंग से ग्राम स्तर पर किसानों तक पहुंचाने के महत्वपूर्ण कार्य में केवीके का विशेष योगदान हैं। कृषि कार्यों को गति देने में कृषि विज्ञान केंद्र की जिला स्तर पर अन्य विभागों से जुड़कर किसान के खेत की पैदावार और आमदनी बढ़ाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार कर रहे हैं।
इसके बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा हनुमानगढ़ से वर्चुअल माध्यम से राजस्थान भाजपा के 10 जिला कार्यालयों के उद्घाटन एवं चार जिला कार्यालयों के शिलान्यास के दौरान नागौर जिला उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। नागौर भाजपा कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि यह नवनिर्मित कार्यालय संगठनात्मक गतिविधियों और विस्तार का केंद्र बनने के साथ ही जनकल्याण की दिशा में अहम साबित होंगे। यहां से भाजपा कार्यकर्ता निश्चित रूप से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने का काम करेंगे। नागौर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.आर.चौधरी, वरिष्ठ नेता रामकुमार भूतड़ा, नागौर शहर जिलाध्यक्ष एवं विधायक मोहनराम चौधरी, नागौर देहात जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ऑडिंट सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।