ब्राह्मण चेतना परिषद ने की जिन्दपीर चौराहे का नाम परिवर्तित किये जाने की मांग
गोविंद सिंह ब्यूरो
हरदोई। ब्राह्मण चेतना परिषद हरदोई के पदाधिकारियों की एक बैठक जिलाध्यक्ष पारिशा तिवारी के आवास पर आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि जिंदपीर चौराहे का नाम भगवान परशुराम के नाम पर श्री भगवान परशुराम चौक रखा जाना चाहिए तथा नगर के आवास विकास कालोनी स्थित पार्क का सौन्दर्यीकरण कराकर उसमें भगवान श्री परशुराम की एक भव्य प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए। इसको लेकर पारीशा तिवारी ने नगरपालिका अध्यक्ष को ज्ञापन दिया इस दौरान उनके साथ कंचन मिश्रा, विनीता पांडेय, साधना शुक्ला, विनीश शुक्ला, अभिषेक तिवारी, अमित त्रिवेदी , अतुल चतुर्वेदी, सतीश शुक्ला, अंबुज शुक्ला, निहित मिश्रा, कैप्टन रामकिशोर शुक्ला, कैप्टन बृजकांत मिश्रा, कृष्ण कान्त मिश्रा आदि ब्राह्मण चेतना परिषद के अनेकों सदस्य उपस्थित रहे।