मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी की बैठक संपन्न
संवाददाता राधेश्याम गुप्ता
निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों एवं कुटीर उद्योगों को बेसिक इन्फ्राट्रक्चर एवं फैसिलिटी कराएं उपलब्ध-मुख्य विकास अधिकारी
दिनांक 7 सितंबर 2022
मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्ट प्रोमोशन कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विदेश व्यापार महानिदेशालय के प्रतिनिधि राकेश कुमार द्वारा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। इस दौरान निर्यात को बढ़ावा देने के लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्ट प्लान पर चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ओडीओपी प्रोडक्ट के साथ-साथ अन्य प्रोडक्ट जैसे कि काला नमक, चीनी के विभिन्न उत्पाद, कृषि उत्पाद, कुटीर उत्पादों की ब्रांडिंग करते हुए निर्यात हेतु प्रोत्साहित किए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जनपद में निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए छोटे-छोटे समूहों को चिन्हित करते हुए उनको बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर एवं फैसिलिटी उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित किया जाए।
इससे अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे, डीडीएम नाबार्ड, लीड बैंक मैनेजर आदित्य रंजन, जनरल मैनेजर बलरामपुर चीनी मिल,सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग अखिलेश सिंह, उपायुक्त जीएसटी इम्तियाज सिद्दीकी, जिला सूचना अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।