प्रधानमंत्री मोदी की ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की मुहिम को कुवैत में समुद्र तट क्लीन करकें चला रहे ‘इको कुवैत वॉरियर्स’
कुवैत- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाये जा रहे ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को मानने वाले सिर्फ़ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है, प्रधानमंत्री के अभियान को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से समय निकालकर अपना मिशन बनाने वाले इस्लामिक देश ‘कुवैत’ के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ‘बाल दंत चिकित्सक डॉ सुमन्त मिश्रा’ जो भारत के ही रहने वाले हैं और प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रशंसक हैं, वह अपनी पूरी टीम जिसका नाम ‘इको कुवैत वॉरियर्स’ है, के साथ कुवैत के समुद्र तटों पर जाकर समुद्र तटों की सफाई करने का कार्य करते हैं, और वहां अपने हाथों से कचरा उठा कर कचरे को कचरे के ठीक स्थान पर पहुचाने का कार्य करते हैं, उनका कहना है कि हमारे समुद्र तटों पर सिर्फ हमारे पैरों के निशान छूटने चाहिए, गंदगी के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए, उनकी देश, पर्यावरण, समाज की इसी सोच के लिए उन्हें कई बार पुरस्कृत भी किया गया है आपको बता दें कि डॉ मिश्रा ने अब तक अपने जीवन में कई बार रक्तदान भी किया है, जिसके लिए उन्हें कुवैत में कुवैत भारत एम्बेसी से पुरुस्कार और सर्टिफिकेट भी दिया गया था, साथ ही आपको बता दें कि डॉ मिश्रा ने अपने पैतृक गांव बिहार के लोहानीपुर में एक गाँव भी गोद लिया था जिसमें वह डिजिटल लाइब्रेरी बनाकर ग्रामीण बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रहे थे,लेकिन कोरोना महामारी में उनको यह बन्द करना पड़ा, ऐसे ही कई कार्य डॉ मिश्रा अपने व्यस्ततम जीवन में से महत्वपूर्ण समय निकालकर करतें रहतें हैं, वह भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल में बाल दन्त चिकित्सा कैम्प लगाकर बच्चों का उपचार करतें हैं साथ ही भारत के कई राज्यों में अलग अलग जगह पर जाकर कैम्प लगातें हैं और बच्चों को फ़्री चिकित्सा देते हैं।