उचित दर विक्रेताआें तक खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलेवरी हेतु सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था को सफलतापूर्वक क्रियान्वित कराने के निर्देश।
कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में उदयन सभागार में भारतीय खाद्य निगम से उठान कर सीधे उचित दर विक्रेताआें तक खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलेवरी हेतु सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलापूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि शासन द्वारा उचित दर विक्रेताआें तक खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलेवरी हेतु सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था लागू किया गया है। उन्हांने बताया कि एफ0सी0आई0 गोदाम ओसा मंझनपुर एवं एफ0सी0आई0 अलोपीबाग, प्रयागराज से समस्त उचित दर विक्रेताआें को डोर स्टेप डिलेवरी किये जाने का रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। सभी उचित दर दुकानां का क्वार्डनेट ऑनलाइन फीड कराया जा चुका है तथा ऑनलाइन ग्रुपिंग एंव आर्डरिंग कर लिया गया है। उन्हांने बताया कि परिवहन व्यवस्था हेतु संगम ट्रान्सपोर्ट को जनपद के 06 ब्लॉक एवं रीता सिंह ट्रान्सपोर्ट को 02 ब्लॉक दिये गये है एवं ट्रकों में जी0पी0एस0 भी लगाया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को ट्रकों की जी0पी0एस0 बेस्ड ट्रैकिंग हेतु मॉनिटरिंग सिस्टम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, ताकि ट्रकों के आवागमन पर सत्त निगरानी की जा सकें। उन्होंने ट्रान्सपोर्ट कम्पनी संगम एवं रीता सिंह के प्रतिनिधि से कहा कि निर्धारित रूटचार्ट के अनुसार ही ट्रकों का आवागमन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कोटेदारों की शिकायतों एवं जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं कोटेदारों से कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार की शिकायत न आने पाये, शिकायत प्राप्त होने पर सम्बंन्धित अधिकारी/कोटेदार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था को सफलतापूर्वक क्रियान्वित कराने के निर्देश दिये।
बैठक में उपजिलाधिकारीगण मंझनपुर, चायल एवं सिराथू, समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, समस्त पूर्ति निरीक्षक, समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, समस्त विपणन निरीक्षक, परिवहन ठेकेदार एवं एफ०सी०आई० के प्रतिनिधि तथा सभी ब्लाकों से कोटेदारों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
पी0एम0 किसान सम्मान निधि के लाभार्थी ई-के0वाई0सी0 करायें।
कौशाम्बी। उप कृषि निदेशक उदयभान सिंह गौतम ने किसान भाइयों को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के भुगतान की धनराशि पी0एम0 किसान के पोर्टल पर फीड बैंक खाते के स्थान पर न होकर आधार कार्ड की फीडिंग के आधार पर होगा। उन्होंने समस्त पात्र किसान लाभार्थियों से अनुरोध है कि माह अप्रैल 2022 से जुलाई 2022 की आने वाली 11वीं किस्त प्राप्त करने हेतु सबसे पहले अपने नजदीकी आधार संशोधन केन्द्रो में जाकर अपने आधार को मो0नं0 से जुड़वायें। इसके पश्चात सहजजन सेवा केन्द्र/सी0एस0सी0 सेन्टर में जाकर पी0एम0 किसान योजनान्तर्गत ई-के0वाई0सी0 करायें। जिन लाभार्थी कृषकों द्वारा ई-के0वाई0सी0 नहीं कराया जायेंगा उनको प्राप्त होने वाली 11वीं किश्त व अन्य आने वाली समस्त किश्तें भारत सरकार द्वारा रोक दिया जायेगा, जिसका उत्तरदायित्व लाभार्थी का स्वयं होगा। उन्होंने बताया कि अभी तक जनपद के पात्र लाभार्थी 211876 में से 100086 लाभार्थी द्वारा ई-के0वाई0सी0 कराया जा चुका है, जबकी 111790 कृषकों द्वारा ई-के0वाई0सी0 नहीं कराया गया है। कृषक भाई तत्काल ई-के0वाई0सी0 करवायें।
इच्छुक अभ्यर्थी प्लम्बरिंग एवं सिलाई कढ़ाई ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु करें ऑनलाइन आवेदन
कौशाम्बी। अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों में औद्योगिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से उद्योग विभाग द्वारा व्यवहारिक प्रशिक्षण योजना वर्ष-2022-23 (01 माह सैद्धान्तिक एवं 03 माह व्यवहारिक) प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग एस0 सिद्दीकी ने देते हुए बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों के लिए प्लम्बरिंग एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए सिलाई कढ़ाई ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाना है तथा चयनित अभ्यर्थियों को 1250 रूपए प्रतिमाह यातायात एवं स्वअल्पाहार के रूप में भी दिया जायेंगा। उन्होंने बताया है कि इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट पर 22 मई 2022 तक कर सकतें हैं।