बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी में जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

युपी फाइट टाइम्स

बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी में जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

आज बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी में जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ई० श्री अवनीश कुमार सिंह के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतियोगी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एकाग्र चित्त रहने से ही सफलता मिलती है। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में अंडर 14 में अनुष्का यादव ,अंडर-17 में सानिया कनौजिया तथा अंडर-19 में सुजाता यादव विजेता रही ।सभी छात्राएं एस0 एम0 पब्लिक स्कूल की थी ।इसी क्रम में बालक वर्ग में अंडर14 में प्रथम स्थान यसवेंद्र गौतम, द्वितीय स्थान योगेंद्र कुमार एवं तृतीय स्थान अयाज खान, अंडर-17 में प्रथम स्थान तौफीक खान द्वितीय स्थान लव मौर्य तृतीय स्थान पर ऋषि कुमार रहे। इसी क्रम में अंडर-19 बालक वर्ग में प्रथम स्थान आदित्य रावत, द्वितीय स्थान पर भास्कर मौर्य एवं तृतीय स्थान पर शिवम कुमार रहे। सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ी 10 सितंबर 2022 से रायबरेली में होने वाली मंडलीय माध्यमिक विद्यालय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 2022- 23 में लखनऊ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे ।उक्त आयोजन में समापन एवं पुरस्कार वितरण श्री प्रमोद शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष कैंटोनमेंट बोर्ड लखनऊ द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री सुनील कुमार, श्री रजनीकांत दीपक, श्री मेडी लाल सिंह ,श्री अरविंद कुमार ,श्री नीरज कुमार, श्रीमती ममता सिंह, श्री अंकुर पांडे, श्री यशवेंद्र सिंह, श्रीमती प्रतिभा यादव, तनिष्का एवं हिमांशु शुक्ला उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
डॉ राजकुमार सिंह
प्रधानाचार्य
बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी ,लखनऊ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!