शिक्षक ही विद्यार्थी की प्रतिभा को निखारने का कार्य करता : अलीम अहमद
शिक्षक दिवस पर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों द्वारा विचार गोष्ठी संपन्न
झांसी। मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति (रजि0), उ0प्र0 के तत्वाधान में मदरसा मदीना इस्लामिक सलीम बाग में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात विचार गोष्ठी संपन्न हुई, इस दौरान मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को उत्कर्ष काल के लिए सम्मानित किया गया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ मदरसा आधुनिकीकरण अध्यापक अलीम अहमद ने कहा कि शिक्षकों को अपना दायित्व विद्यार्थियों के प्रति पूरी ईमानदारी से निभाने की जरूरत है , शिक्षक ही भविष्य का निर्माता होता है जो कि वह छात्र को शिक्षित कर उसके अंदर की प्रतिभा को निखारने का कार्य करता है, मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति के जिलाध्यक्ष अशरफ अली खान ने कहा कि शिक्षा हासिल कर किसी दूसरे को शिक्षित करना ही अच्छे शिक्षक की पहचान है। एडवोकेट फारुख ने कहा कि शिक्षक अंधेरे में ज्ञान का प्रकाश जला देता है विद्यार्थी को सीधे राह पर चला कर विद्यार्थी को शिक्षक मंजिल से मिला देता है इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार आफाक, मिनी आईटीआई प्रधानाचार्य तजम्मुल हुसैन, डॉ महमूद इलाही, पं0 शिवाकांत तिवारी, अशरफ अली खान , दीपक वर्मा, फिरोज खान, साहिबे आलम , दीपक कुमार, नफीस बेग, बशारत अली, आफताब आलम, लियाकत , कदीम, मोहम्मद नाजिम, ने विचार व्यक्त किये । राजेन्द्र, श्रीमती अर्चना, फरहत परवीन, श्रीमती मंजू साहू, मो नहीद, राहत परवीन, फहमीदा, नाजमीन , अनिल कुमार, पैलेश जैन, हसमत परवीन, फातिमा नाज, सहाना कादरी, अफसाना, अनीस, श्रीमती नीलम जैन मौजूद रहे। संचालन आरिफ खान ने किया तथा आभार साहबे आलम ने व्यक्त किया।