कैलाश चौधरी ने देखी तिलवाड़ा पशु मेले में होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम की व्यवस्था, मंच पर होंगे 5 केंद्रीय मंत्री
श्री मल्लीनाथ पशु मेला, तिलवाड़ा में आज रचा जाएगा नया इतिहास, पहली बार एक मंच पर होंगे पांच केंद्रीय मंत्री, आईसीएआर की ओर से मेला स्थल पर प्रदर्शित देश की सबसे बड़ी कृषि प्रदर्शनी का करेंगे अवलोकन, किसानों को वितरित करेंगे फसल बीमा पॉलिसी
बालोतरा (बाड़मेर)
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा स्थानीय बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी शनिवार को तिलवाड़ा पहुंचे और श्री मल्लीनाथ मंदिर तिलवाड़ा में विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने देशभर में प्रसिद्ध पशु-मेला स्थल का जायजा लिया एवं पशुपालकों व व्यापारियों से संवाद किया। इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा प्रदर्शित विशाल कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कल वरिष्ठ मंत्रीगण सदस्यों के आगमन पर होने वाले मुख्य समारोह स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्था सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के मेला स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के दौरान पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी और कैलाश चौधरी के पिताजी तगाराम चौधरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता गण साथ रहे। निरीक्षण के दौरान कैलाश चौधरी ने बताया कि कोराना काल से प्रभावित होने के कारण दो साल बाद लग रहे श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा का उत्साह देखते ही बन रहा है। देशभर के पशुपालक, श्रद्धालु और व्यापारी इस मेले में खरीददारी करने और मेला स्थल की गतिविधियों को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान” के तहत फसल बीमा पॉलिसी वितरण 3 अप्रैल को सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में वरिष्ठ मंत्री गण सदस्यों के करकमलों से किसान मेले एवं कृषि प्रदर्शनी में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्यों सहित राजस्थान सरकार के मंत्रीगण, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। कैलाश चौधरी ने बताया कि ऐतिहासिक श्री मल्लिनाथ पशु मेले में पहली बार एक साथ पांच केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। इससे निश्चित रूप से मेले की सकारात्मक छवि पूरे देश भर में फैलेगी और पशुपालकों का उत्साहवर्धन होगा।
मेला स्थल पर प्रदर्शित कृषि प्रदर्शनी को देखने आएंगे ये दिग्गज : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय पशुपालन मत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्री परषोत्तम रुपाला, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय पशु पालन एवं डेयरी राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, कृषि एवं पशुपालन मंत्री राजस्थान सरकार लालचंद कटारिया, वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, राज्यसभा सांसद ओम माथुर, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पाली सांसद पीपी चौधरी एवं जालोर सांसद देवजी पटेल सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, आमजन एवं पशुपालकों का हौसला अफजाई करने उपस्थित रहेंगे। ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर उत्साहित स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने स्थानीय किसानों और पशुपालकों को अधिकाधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया।