स्वावलंबी भारत अभियान (रोजगार सृजन विचार)

कौशाम्बी

स्वावलंबी भारत अभियान (रोजगार सृजन विचार)
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश संगठन एवं शीर्ष नेतृत्व काशी क्षेत्र के आवाहन पर स्वावलंबी भारत अभियान रोजगार सर्जन विचार हेतु जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कौशाम्बी में एक महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक संपन्न हुई बैठक के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री स्वदेशी जागरण मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश अजय कुमार की उपस्थिति रही बैठक में अजय ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या के समाधान हेतु व्यापक जन जागरण प्रबोधन वह योजना की आवश्यकता है उसके लिए आर्थिक संगठनों के साथ-साथ शैक्षिक वह सामाजिक संगठनों की एक व्यापक पहल है स्वावलंबी भारत अभियान नए लघु उद्योग स्टार्टअप सहकारिता आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन व सहयोग भी करेगा जब तक देश पूर्ण रोजगार युक्त नहीं होता वह पूर्ण स्वालंबन वा वैश्विक मार्गदर्शन के अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता स्वावलंबी भारत अभियान विभिन्न सर्वेक्षणों राजनीतिक दलों की घोषणा पत्रों मीडिया के समाचार वार्ता है और नगर गांव देहात से मिलती जानकारियां सबका मानना है कि यह देश की सर्वोच्च आवश्यकता व चुनौती है । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष आशीष केसरवानी ( बच्चा ) ने कहा भारत को स्वावलंबी बनाने हेतु कार्यों के अवसर बढ़ाना आवश्यक है ग्रामीण रोजगार असंगठित क्षेत्र एवं महिलाओं के रोजगार और अर्थव्यवस्था में भागीदारी जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा देना चाहिए
बैठक का संचालन जिला महामंत्री संजय जयसवाल स्वावलंबी भारत अभियान बनाने हेतु कार्यों के अवसर बनाना आवश्यक है इस चुनौती का सफलता पूर्वक सामना करने हेतु समूचे समाज को ऐसे अवसरों का लाभ उठाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी उच्च रोजगार क्षमता वाले हमारे विनिर्माण क्षेत्र को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है जो आयात पर हमारी निर्भरता भी कम कर सकता है शिक्षा और परामर्श द्वारा समाज विशेष युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहन देने वाला वातावरण देना चाहिए यह आवश्यक है कि सरकारी तथा अन्य प्रयास इनके साथ मिलकर चले कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अजय पांडे नितिन पासी बजरंग दल जिला संगठन मंत्री विनय कुमार नरेंद्र कुमार साहू बलराम पाल जिला संयोजक आईटी विभाग सत्यम केसरवानी जिला मीडिया प्रभारी गोलू सिंह पटेल तथा सभी विभागों एवं प्रकोष्ठ प्रकल्पो के जिला संयोजक मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!