सहकार भारती के दो दिवसीय मंडलीय अभ्यास प्रशिक्षण वर्ग का हुआ उद्घाटन
झाँसी। सहकार भारती उत्तर प्रदेश के झाँसी मण्डल में दो दिवसीय अभ्यास प्रशिक्षण वर्ग का आज दिनांक 03/08/2022 को उद्घाटन हुआ। यह अभ्यास वर्ग गुरसरांय के खुशबू पैलेस मैं आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री प्रवीण सिंह जादौन, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष हीरेंद्र मिश्रा एवं गजेंद्र अवस्थी अन्य अतिथियों के रूप में गरौठा विधानसभा के विधायक जवाहर सिंह राजपूत एवं झांसी ललितपुर जालौन एमएलसी प्रतिनिधि आर०पी० निरंजन उपस्थित रहे। विधिवत रूप से भारत माता और लक्ष्मण राव ईनामदार के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया एवं सभी अतिथियों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात सहकार भारती का गीत गाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में झांसी महानगर, झांसी ग्रामीण, ललितपुर और जालौन जिले के पदाधिकारी विभागीय प्रशिक्षण वर्ग में सम्मिलित हुए। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण वर्ग में सहकार भारती से संबंधित सभी विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी एवं कार्य क्षेत्र के बारे में बताया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों ने मंच पर अपने विचार व्यक्त किए एवं आधुनिक समाज में सहकारिता की आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताया, कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा विभाग संयोजक संदीप सरावगी ने सभी पदाधिकारियों के समक्ष रखी। कार्यक्रम का संयोजन विभाग संयोजक संदीप सरावगी का रहा एवं संचालन झांसी ग्रामीण जिलाध्यक्ष योगेश योगेश त्रिपाठी ने किया।