भाजपा की जीत पर वैष्णो देवी दर्शन का प्रण लिये दिव्यांग की संदीप सरावगी ने की सहायता
झाँसी। जनपद के आजादपुरा वार्ड नंबर 15 में रहने वाले जीतू योगी सेवक के नाम से जाने जाते हैं इनके पिता कैलाश भी अपना उपनाम योगी सेवक ही लिखते हैं जीतू कई वर्षों से विप्त्यान दिव्यांग संस्था चला रहे हैं वे स्वयं भी नेत्रहीन हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भारतीय जनता पार्टी सरकार की अभूतपूर्व जीत पर जीतू ने माँ वैष्णो देवी दर्शन का प्रण लिया था। जीतू अपने साथ 11 असहाय वृद्धजनों को भी दर्शन हेतु ले जाना चाहता है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था। जीतू ने समाजसेवी संस्थाओं और प्रशासनिक अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई जिस पर अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा झांँसी के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी को सहयोग के लिए एक पत्र प्रेषित किया गया। झोकन बाग स्थित एस.एम. टॉवर में संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर जीतू को बुलाकर उनकी इच्छानुसार आर्थिक सहयोग किया गया, जिस पर जीतू ने समाजसेवी संदीप सरावगी एवं संघर्ष सेवा समिति के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया, साथ ही संदीप सरावगी ने भविष्य में भी कोई आवश्यकता पड़ने पर मदद करने का आश्वासन दिया तथा अन्य समाजसेवियों से भी जीतू (मो०-8953579879) की सहायता का आव्हान भी किया। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के कार्यकर्ता के रूप में राजू सेन,सुशांत गेड़ा,बसन्त गुप्ता,निखिल गुप्ता,राकेश अहिरवार, मनमोहन कुशवाहा,महेश कुशवाहा, अमित परिहार आदि उपस्थित रहे।