कुख्यात पशु एवं शराब तस्कर के मकान, जमीन एवं गाड़ियां गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गई कुर्क

कुख्यात पशु एवं शराब तस्कर के मकान, जमीन एवं गाड़ियां गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गई कुर्क।

ज्ञानेश्वर बर्नवाल देवरिया

देवरिया पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देवरिया के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर एवं तहसीलदार सदर देवरिया द्वारा कुख्यात पशु एवं शराब तस्कर अनवर पुत्र स्व0 अब्दुल निवासी कंचनपुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया का दो मंजिला मकान, ग्राम कंचनपुर में खरीदी गई 0.82 हे0 जमीन, मारूति वैगनार एवं स्कार्पियो चार पहिया वाहन, कुल सम्पत्ति की अनुमानित किमत लगभग 71 लाख 21 हजार रूपये है को थानाध्यक्ष तरकुलवा, स्थानीय कानूनगो, लेखपाल एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में मुनादी कराकर धारा-14(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 के तहत कुर्क किया गया। यह कुर्की की कार्यवाही श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय जनपद देवरिया के आदेश संख्या-1746/रीडर 2022, वाद संख्या-1208/2022 सरकार बनाम अनवर के अन्तर्गत धारा-14(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 के तहत की गई है।

ज्ञातव्य है कि अभियुक्त/ गैंग लीडर अनवर पुत्र स्व0 अब्दुल सा0 कंचनपुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया द्वारा एक संगठित गिरोह बनाया गया है, जो जनपद स्तर पर सक्रिय है । यह गिरोह अपने आर्थिक,भौतिक एवं दुनियाबी लाभ हेतु सामूहिक रूप से गोवंशीय पशुओं की गैर राज्य के लिए तस्करी का कार्य वध कराने के लिए करता है साथ ही व्यापक पैमाने पर शराब की तस्करी भी करवाता है जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है । इस गैंग में कुल तीन सदस्य हैं। इस गिरोह का गैंग लीडर/अभियुक्त अनवर क्षेत्र में गौ तस्करी/ गौ वध/ शराब तस्करी के लिए कुख्यात है । यह अपराध के क्षेत्र में लगभग 20 वर्षो से लगातार सक्रिय है । इसका उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य के गौ एवं शराब तस्करों के साथ बहुत सुदृढ़ नेटवर्क है । गैंग लीडर/ अभियुक्त अनवर के अपराधिक इतिहास के दृष्टिगत वर्ष 2020 में पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देवरिया के अनुमोदनोपरान्त थाना तरकुलवा जनपद देवरिया पर इसकी हिस्ट्रीशीट खोली गयी साथ ही वर्ष 2022 में इसके विरुद्ध उ0प्र0 गुण्डा अधि0 के तहत कार्यावाही भी की गई ।

अनवर का आपराधिक इतिहास निम्नवत है–

1.मु0अ0सं0-89/91 धारा-342,323,504,506 भादवि थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
2.मु0अ0सं0-25/96 धारा-323,504,506 भादवि थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
3.मु0अ0सं0-147/02 धारा-147,323,504,506 भादवि थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
4.मु0अ0सं0-427/02 धारा-384,504,506 भादवि थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
5.मु0अ0सं0-392/03 धारा-183,342 भादवि थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
6.मु0अ0सं0-195/04 धारा-323,504,506 भादवि थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
7.मु0अ0सं0-569/10 धारा-452,323,504,506,427 भादवि थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
8.मु0अ0सं0-1148/13 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रुरता निवा0अधिनियम थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
9.मु0अ0सं0-146/18 धारा-147,148,149,323,504,506,352,308 भादवि थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
10.मु0अ0सं0-327/18 धारा-120बी,186,353 भादवि व 60/63/72 आबकारी अधि0 थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
11.मु0अ0सं0 372/2018 धारा-307,419,420,467,468 भादवि व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रुरता निवा0अधिनियम थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर
12.मु0अ0सं047/19 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरताअधि0 थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
13.मु0अ0सं0 232/2019 धारा- 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रुरता निवा0अधिनियम थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर
14.मु0अ0सं0100/2020 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
15.मु0अ0सं0 23/20 धारा 323/352 भादवि थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
16.मु0अ0सं0155/2021 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रुरता निवा0अधिनियम थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
17.मु0अ0सं0 74/2021 धारा 363/506 भादवि थाना तरकुलवा जनपद देवरिया भादवि थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
18.मु0अ0सं0 94/2021 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रुरता निवा0अधिनियम थाना बघौचघाट जनपद देवरिया
19.मु0अ0सं0 89/2021 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रुरता निवा0अधिनियम थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया
20.मु0अ0सं0 382/2021 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रुरता निवा0अधिनियम थाना कोतवाली जनपद देवरिया
21.मु0अ0सं0 832/2020 धारा-307 भादवि व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रुरता निवा0अधिनियम थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
22.मु0अ0सं0 821/2020 धारा- 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रुरता निवा0अधिनियम थाना चौरीचौरा जनपद गोरखपुर
23.मु0अ0सं0 87/2020 धारा- 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रुरता निवा0अधिनियम थाना गीडा जनपद गोरखपुर
24.मु0अ0सं0 123/2022 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना तरकुलवा जनपद देवरिया

अनवर द्वारा किए गए अपराधो के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय द्वारा तरकुलवा पुलिस द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर उसके विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में उसके व उसके गैंग के सदस्यो के विरुद्ध थाना तरकुलवा पर मु0अ0सं0-123/2022 धारा-3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक बघौचघाट उपेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा की जा रही है। देवरिया पुलिस द्वारा विगत् 03 दिवसों में 03 कुख्यात अपराधियों की सम्पत्तियों को गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है। इसके फलस्वरूप जनपद देवरिया में संगठित अपराधों के नियंत्रण में बल मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!