आवारा पशुओं से किसानों की फसलों का नुकसान हुआ तो होगा आंदोलन…अजय सोनी

आवारा पशुओं से किसानों की फसलों का नुकसान हुआ तो होगा आंदोलन…अजय सोनी

समर्थ किसान पार्टी की मासिक बैठक एक अगस्त गुरुवार को जिला कार्यालय मंझनपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने की। इस अवसर पर पार्टी के जिले भर से तमाम पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
बैठक में किसानों एवं कार्यकर्ताओं ने आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान का मुद्दा उठाया। लोगों का कहना था कि आवारा पशुओं की समस्या से किसान त्रस्त हैं और दिन रात खेतों की रखवाली करने पर विवश हैं।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान की शिकायत पूर्व में जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों से की गई है लेकिन समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। आगे कहा कि जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों के जिम्मेदार लोग यदि समय रहते नहीं ध्यान देते और किसानों की फसलों का आवारा पशु नुकसान करते रहे तो समर्थ किसान पार्टी जिला मुख्यालय मंझनपुर में आंदोलन करने को विवश होगी। इस संबंध में जल्द ही पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं जिले भर के किसानों के साथ बैठक की जाएगी। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष जयलाल चौधरी, शिव शंकर दुबे, राकेश चौधरी, सुरजीत वर्मा, घसीटे सरोज, फूल चन्द्र लोधी, शिव प्रसाद गौतम, रामबली सरोज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!