झांसी न्यूज़
गुर्जर सम्राट श्री मिहिर भोज जयन्ती सम्पन्न
झांसी। झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई के प्रपौत्र श्रीमंत प्रभाकर पेशवा जी के मुख्य आतिथ्य में सीपरी बाजार प्रेमग़ज सिंघलपुरा स्थित अंजनी माता मंदिर पर गुर्जर सम्राट श्री मिहिर भोज की जयंती आयोजित की गई।
श्रीमंत पेशवा द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई एवं गुर्जर सम्राट श्री मिहिर भोज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल कर महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन के अविस्मरणीय संस्मरणों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक शेर सिंह गुर्जर, सहसंयोजक ज्योति शर्मा एवं सरदार महेंद्र सिंह द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत कर महापुरुष मिहिर भोज के जीवन पर प्रकाश डाला।
उक्त अवसर पर आनन्द कुमार सक्सेना, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, प्रभु दयाल, राजकुमार, लतेश शर्मा, प्रगति शर्मा, मुहम्मद फैजान, संजीव साहू आदि उपस्थित रहे। प्रगति शर्मा द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई के शौर्य पर गीत प्रस्तुत किया जिससे मंत्रमुग्ध होकर श्रीमंत पेशवा द्वारा स्मृति स्वरूप महारानी लक्ष्मीबाई के कार्यकाल का एक सिक्का भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन शेर सिंह गुर्जर ने एवं लायन आनन्द कुमार सक्सेना ने आभार व्यक्त किया।