निरीक्षण करने आए DRM को देख ग्रामीणों ने संगम एक्सप्रेस के स्टॉपेज को लेकर उठाई मांग।

लोकेशन-कौशांबी

SLUG— निरीक्षण करने आए DRM को देख ग्रामीणों ने संगम एक्सप्रेस के स्टॉपेज को लेकर उठाई मांग।

क्राइम रिपोर्टर जगदंबा प्रसाद यूपी फाइट टाइम्स सिराथू कौशांबी 9628236135

ANCHOR—मंगलवार को रेलवे विभाग के D R M मोहित चंद्रा ने रेलवे स्टेशन सुजातपुर बम्हरौली का निरीक्षण किया। जैसे ही इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो लोगों ने स्टेशन पहुंचकर DRM से संगम एक्सप्रेस का स्टॉप बमरौली स्टेशन पर करने की मांग कर करने लगे। बता दें कि DRM के द्वारा निरीक्षण के दौरान रेलवे कर्मचारियों को कमियों को सुधारने का आश्वासन दिया गया। वही इससे पहले प्रयागराज से चलकर मेरठ सिटी को जाने वाली संगम एक्सप्रेस का ठहराव सुजातपुर बमरौली में होता रहा है किंतु कोविड काल के दौरान से रेलवे विभाग द्वारा संगम एक्सप्रेस के स्टाफ में परिवर्तन कर दिया गया था जिसकी वजह से ग्रामीणों को सफर करने में दिक्कत हो रही है इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने D R M से पुनः संगम एक्सप्रेस को बम्हरौली स्टेशन पर रुकेवाने की मांग की है जिस पर DRM मोहित चंद्रा ने ग्रामीणों को अगले 6 महीने तक में इस समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!