केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किए आदेश घरो प्रतिष्ठानों एवम वाहनों पर से तिरंगा सहसम्मान उतारे अन्यथा कार्यवाही सम्भव”

“केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किए आदेश घरो प्रतिष्ठानों एवम वाहनों पर से तिरंगा सहसम्मान उतारे अन्यथा कार्यवाही सम्भव”

मुम्बई मीरा भायंदर
ललित दवे

आजादी के अमृत महोत्सव निमित्त हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त तक के तय समय के बाद भी कई घरों और वाहनों पर अभी भी तिरंगा लेहरा रहा है कि जगह तो तिरंगा झुका हुआ है । केंद्र सरकार की गाइडलाइन अनुसार 15 अगस्त के बाद तिरंगा फहराना रास्ट्रीय ध्वज सहिता 2002 की अवहेलना में आता है ऐसे में ध्वज को सम्मान सहित उतारकर सुरक्षित स्थान पर रख ले अन्यथा कार्यवाही हो सकती है अब तक कई लोगो ने घरो दुकानों और गाड़ियों पर से ध्वज उतारे नही है।
ये ध्यान रखे
संभाल कर ऐसे रखे
तिरंगे को उतरते समय दो व्यक्ति साइड से फोल्ड कर के सम्मानित जगह पर रखे
तिरंगा जमीन पर टच नही होना चाहिए तिरंगे को उल्टा ना पकड़े
तिरंगे पर कुछ भी लिखना मना है
तिरंगे को सजावट की तरह मेज पर न बिछाये
कमर के नीचे कपड़ा बनाकर पहनना तिरंगे का अपमान है।
निस्तारण करे तो ऐसे तिरंगे को दफनाये या निजी स्थान पर जलाये तिरंगे को जलाते समय सलामी दी
आदेश के बाद कई लोगो ने सहसम्मान उतारा तिरंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!