बलहा ग्राम पंचायत बढाईया कलां में सामुदायिक शौचालय अपनी बदहाली पर बहा रहा आँशु
अनुज जायसवाल
केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत योजना को अधिकारी पलीता लगा रहे हैं । स्वच्छता की दृष्टि से गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया। जिससे बहन बेटियों को खुले में शौच के लिए ना जाना पड़े। उसकी देखरेख के लिए महीने के हिसाब से बजट भी उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते सामुदायिक शौचालयों की स्थिति दिन पर दिन बदतर होती चली जाती है । ग्रामीणों द्वारा संबंधित को सूचित किया जाता है लेकिन व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही।
जनपद बहराइच बलहा के ग्राम पंचायत बढाईया कलां जहां लाखों रुपये लगाकर ग्रामीणों के लिये सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था लेकिन कुछ ही दिनों में पूरी तरह से ध्वस्त हो गया वीडियो में साफ साफ देख सकते हैं की किस तरह स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही है और अधिकारी भी नही जाते देखने की ग्रामीण सामुदायिक शौचालय का उपयोग करते हैं या नही
जबकि सामुदायिक सौचालय को समूह की महिलाओं को दिया गया समूह की महिला को 9000 का मानदेय मिलता है जिसमें 3000 रुपये साफ सफ़ाई औऱ मेंटेनेंस का दिया जाता है उसके बाद भी कई महीनों से सामुदायिक सौचालय चालू नही है
इस बात की जानकारी सचिव अवनीश शर्मा से किया तो बहाना बना दिया कि एक सप्ताह पहले कोई दिक्कत नही थी मैंने जाकर खुद देखा हु इससे साफ पता चलता है कि सचिव इस मामले की लीपापोती कर रहे हैं