सत्यापन के नाम पर प्रधानपति के भाई द्वारा वसूला जा रहा है 100 से 200 सौ रुपये
अहिरौली बाजार कुशीनगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों का सत्यापन हेतु गांवो में केवाईसी किया जा रहा है। यह सारा प्रक्रिया निःशुल्क है फिर भी कुछ लोग किसानों के शोषण में लगे हुए हैं।इस सम्बंध में विकास खण्ड कप्तानगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत परतावल के कई लोगों ने बताया कि हमारे गांव के ग्राम प्रधान के सह पर ग्राम पंचायत सहायक के पति किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों का सत्यापन कर रहे हैं और केवाईसी के नाम पर 100 से 200 रुपये वसूल रहे हैं। और ग्राम पंचायत सहायक पद पर नियुक्ति हुई प्रभावती देवी के ट्रेनिंग देने के जगह पर ग्राम पंचायत सहायिका के पति जिसका नाम दुर्गेश है ट्रेनिंग दे रहा है और प्रधानपति का भाई रामकुंवर कनौजिया ने जबरजस्ती प्रधानी का कार्य भार संभाल रखा है। किसी कार्य को लेकर ब्लॉक से जिले तक प्रधानपति का भाई ही संभालता है और मनरेगा से लेकर हर काम मे पैसे का डिमांड करता है। ग्रामीणों ने सम्बन्धित उच्चाधिकारियों से जाँच की मांग कर आवश्यक कार्यवाही की मांग किया है।