मोहर्रम के समय उपजे तनाव को लेकर आर ए एफ बटालियन ने किया फ्लैग मार्च
क्राइम रिपोर्टर जगदंबा प्रसाद यूपी फाइट टाइम्स सिराथू कौशांबी 9628236135
सिराथू कौशांबी– जिले में बीते मोहर्रम के त्यौहार पर यूं तो लगभग जनपद में सभी जगह सामान्य रहा किंतु कोखराज थाना क्षेत्र के कुछ गांवों में ताजिया जुलूस के दौरान प्रशासन द्वारा बीते हर वर्ष की तरह इस वर्ष हाईटेंशन तार ना उतारने पर लोगों ने ताजिए को दफन करने से इंकार कर दिया था जिससे काफी गहमागहमी का माहौल बना हुआ था इसी को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए आर ए एफ की एक बटालियन ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। बता दें कि कोखराज थाना क्षेत्र के शेरगढ़ कसिया पूरब सहित कई गांवों में मुहर्रम के दौरान जुलूस निकालते समय हाईटेंशन तार ना हटाए जाने की वजह से मुस्लिम समुदाय के लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली थी। इसी कारण शांति व्यवस्था भंग ना हो जिसके चलते प्रयागराज शांतिपुरम की आर ए एफ की एक टुकड़ी सहायक कमांडेंट सरोज कुमार व निरीक्षक ज्ञानचंद के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर पूरब कसिया से मूरतगंज चौराहा तक फ्लैग मार्च करते हुए नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई इस दौरान आर ए एफ 101 बटालियन के निरीक्षक विजय कांत पांडे निरीक्षक अविनाश मिश्रा सहित पूरी बटालियन ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।