युपी फाइट टाइम्स
द मदर्स लैप वैलफेयर संस्था द्वारा अक्षय तृतीया का पर्व मनाया गया
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
दिनांक 03/05/2022 को मनाया गया अक्षय तृतीया पर पर्व , अक्षय तृतीया पर बाल विवाह की परम्परा रही है, परन्तु एक सभ्य समाज में इसे स्वीकार नही किया जा सकता है। कानूनी रूप से बाल विवाह पूर्णतया प्रतिबंधित है, जिसे करने पर दंड का भी प्राविधान है। जनपद लखनऊ में अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस, बाल कल्याण समिति, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड लाइन, बाल विकास, महिला कल्याण व विभिन्न स्टेक होल्डर्स के साथ बाल विवाह निषेध हेतु जागरूकता व निगरानी हेतु बैठक की जा चुकी है। बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है, जिससे न केवल एक बालिका का जीवन बर्बाद होता है अपितु एक नए परिवार का भविष्य भी बर्बाद हो जाता है। जनपद में बाल कल्याण समिति/जिला बाल संरक्षक इकाई/महिला शक्ति केंद्र/वन स्टॉप सेंटर/वात्सल्य संस्था/द मदर्स लैप वैलफेयर संस्था/समर्थ/पॉवर विंग्स/चैतन्य वेलफेयर आदि द्वारा बाल विवाह रोकने के लिए निरंतर जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे है।