कृष्ण जन्म उत्सव पर मीडिया हाउस में राधा और कृष्ण का बालस्वरूप मनमोहक दृश्य देख श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध।
ज्ञानेश्वर बर्नवाल देवरिया
देवरिया कृष्ण जन्माष्टमी के जन्मोत्सव पर राघव नगर स्थित मीडिया हाउस पर कृष्ण मोहक दृश्य देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। कॉलोनी के बच्चों ने उत्साह पूर्वक श्री कृष्ण और राधा के परिधान एवं रूप धारण करके जन्माष्टमी के जन्मोत्सव पर पर्व को रोचक बना दिया। श्री कृष्ण के आरती के साथ राधिका से संबंधित गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। नन्हे नन्हे बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ पीले वस्त्रों, मोर मुकुट, बांसुरी तथा वैजयंती माला के साथ कृष्ण के रूप में आकर माहौल को भक्तिमय कर दिया गया। आसपास के श्रद्धालुओं ने कृष्ण और राधा का मनमोहक दृश्य देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर बालिकाओं ने राधा एवं गोपियों के रूप में प्रस्तुतियां दी। इस दृश्य को देखकर पत्रकार बंधुओं ने नन्हे नन्हे बच्चों को पुरस्कृत भी किया। गोपियों ने श्री कृष्ण को माखन भोग खिलाया।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कृष्ण लला रूप के रूप में अंश रावत, राधा के रूप में आराध्या, और गोपियों के रूप में अंशिका, शिवानी, रिया यादव,सानिया रावत मौजूद रही।