जोधपुर की सांप्रदायिक हिंसा सीएम गहलोत एवं कांग्रेस की वोटबैंक व तुष्टिकरण नीति का परिणाम : कैलाश चौधरी
जोधपुर में जालोरी गेट से शुरू हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
बालोतरा (बाड़मेर)
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर है। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को अपने बालोतरा निवास पर संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों से आए आमजन एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा उन्हें अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी।
इसके बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भगवान परशुराम जी जन्मोत्सव के पावन पर्व पर श्री वनखंडी महादेव मंदिर, बालोतरा से भव्य वाहन रैली का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, महामंडलेश्वर महंत निर्मलदास महाराज एवं महंत परशुराम गिरी महाराज सहित संत महात्मा गण, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अक्षय तृतीया एवं परशुराम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश की कांग्रेस सरकार को हिंदू त्योहारों पर धारा 144 और प्रतिबंध लगाने याद आ जाते है। वही संप्रदाय विशेष को खुश करने और वोट बैंक और तुष्टीकरण की नीति को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने गृह नगर जोधपुर में जालोरी गेट से शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा की आग को नियंत्रित करने के बजाए केवल राष्ट्रवादी एवं सांस्कृतिक संगठन आरएसएस पर अनर्गल बयानबाजी करने में व्यस्त हैं। सांप्रदायिक दंगाईयों ने पूर्व नियोजित योजना के तहत आमजन को अपनी हिंसक गतिविधियों के माध्यम से परेशान किया है। अपने घरों में बैठे निर्दोष लोगों के घरों में तेजाब की बोतल फेंकी, बहन बेटियों से अभद्र व्यवहार किया तथा खुलेआम हथियार लहरा कर अराजकता का माहौल खड़ा किया है। यह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार की कमजोर कानून व्यवस्था का निकृष्ट उदाहरण है।
अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है गहलोत सरकार : इससे पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पचपदरा एवं बायतु विधानसभाओं के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और कार्यकर्ताओं एवं आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार आमजन से वादाखिलाफी करने का काम कर रही है। प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है, वहीं प्रदेश मैप कमजोर कानून व्यवस्था के कारण अराजकता का माहौल बना हुआ है। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एक ओर किसानों व आमजन के लिए बेहतरीन कार्य करके विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम कर रही है। वही प्रदेश की गहलोत सरकार अपनी विफलताओं का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़कर अपनी जिम्मेदारियों से भागने का काम कर रही है।