रानीपुर गांव आश्रय केंद्र बना गाय का कब्रगाह
यूपी फाइट टाइम्स।
रिपोर्ट-करीम खान विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश।
गोण्डा- जनपद के इटियाथोक ब्लॉक के रानीपुर गौ आश्रय केंद्र का अभी कुछ दिनों पहले ही मुख्य विकास अधिकारी, खण्ड विकास एवं सी.बी.ओ द्वारा निरीक्षण किया गया था। उसी गौ आश्रय केंद्र से गायों के दर्दनाक मौत की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। माँ समान गायों की हुई इस कदर मौत से पूरी कायनात कांप उठी होगी, मगर बेरहम जिम्मेदारों के माथे तक शिकन तक न आया, परिणामस्वरूप जख्मी गाय काफी समय तक तड़पती रही।
रानीपुर गौ आश्रय केंद्र की बात करें तो आश्रय केंद्र की नाद में भूसा नज़र नही आ रहा है एक गाय जीवित अवस्था में वहां पड़ी तड़प रही थी जिसकी आँखे पशु पक्षी फोड़ चुके थे किन्तु वहां न तो कोई देख भाल करने वाला मिला और न ही चिकित्सिकीय टीम इलाज के लिए देखी गयी। यह हाल तब है जब अधिकारी एक हफ्ता पहले आश्रय केंद्र की ब्यवस्था का निरीक्षण करके जो भी कमियां हैं उन्हें दुरुस्त करने का आदेश दिया था। गौ शाला का हाल यह है की जब अधिकारियों के आने की सूचना पहुंचती है तब वहां मृत मवेशियों के मलबे हटा कर नादों में भूसा इत्यादि डाल दिया जाता है अधिकारियों के जाते ही सारी ब्यवस्था ऐसे चलती है जैसे पुलिस को देख कर लोग हेलमेट पहन लिया करते हैं। अधिकारी भी साफ्ट कॉर्नर का दौरा करते हुए खाना पूर्ति करके चले जाते है, आज तक मवेशियों की मौतों का न तो हिसाब लिया गया और ना ही मौतों के जिम्मेदार पर कोई कार्यवाही सुनिश्चित की गयी है।