सभी पंचायतों में फहराया जाएगा तिरंगा – सम्राट चौधरी।
सब एडिटर बिहार-एन कुमार
पटना/18 जुलाई, 2022 को सम्राट चौधरी,(मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आजादी के 75वें वर्षगाँठ के अवसर पर बिहार के सभी 8067 पंचायतों एवं 111387 वार्डों में 15 अगस्त 2022 को तिरंगा लहराया जाएगा। इस संबंध में सभी जिलाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। इसका आशय है कि देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति आस्था पैदा हो और स्वतः अपने-अपने घरों पर झंडोत्तोलन करें।
आजादी के 75वें वर्षगाँठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत कई तरफ के नये उत्सवों का आयोजन किया गया।
सभी जिलाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पूर्व ही सभी पंचायतों में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर आजादी के विभिन्न पहलुओं पर एवं स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों पर प्रकाश डालना है।
पंचायत मुख्यालय में मुखिया एवं वार्ड में वार्ड सदस्य द्वारा ध्वज संहिता 2022 के नियमों का पालन करते हुए सरकारी स्थानों यथा-पंचायत सरकार भवन, पंचायत भवन, मनरेगा भवन एवं वार्ड में बने हर घर नल का जल की टंकी पर ध्वजारोहन किया जाएगा।
अन्त में श्री चौधरी ने कहा कि स्थानीय आजीविका संगठनों से विभिन्न आकार यथा 20×30,16×24,6×9 का झंडा क्रय करने का निदेश दिया गया है। प्रत्येक पंचायत एवं वार्डों में ध्वजारोहन के लिए अधिकतम 1000/- (एक हजार) रुपया छठे राज्य वित्त आयोग की सामान्य निधि से किया जाएगा।