तहसील समाधान दिवस में इन्द्र के विरुद्ध प्रार्थनापत्र देने वाले के खिलाफ प्रशासन ने लिया एक्शन

तहसील समाधान दिवस में इन्द्र के विरुद्ध प्रार्थनापत्र देने वाले के खिलाफ प्रशासन ने लिया एक्शन

(प्रार्थना पत्र देने वाले के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु तहसीलदार कर्नलगंज ने कोतवाली मे दी तहरीर)

रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।

कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान इंद्र देवता के विरुद्ध शिकायत होने का प्रार्थना पत्र वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने उसे गम्भीरता से संज्ञान में लिया है।मामले में प्रार्थना पत्र देने वाले के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की तहरीर तहसीलदार द्वारा कोतवाली कर्नलगंज में दी गई है।

मालूम हो कि शनिवार को कर्नलगंज तहसील दिवस में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में क्रमांक 684 पर एक प्रार्थना पत्र दर्शाया गया है। जिसमें सुमित कुमार यादव पुत्र जगदेव प्रसाद निवासी ग्राम झाला थाना कौड़िया बाजार ने इंद्र देवता भगवान जी के विरुद्ध पानी न बरसाने व सूखा पड़ जाने का कारण दर्शाते हुए प्रार्थना पत्र देना दिखाया है। जिसमें कहा गया है कि कई माह से पानी नहीं गिर रहा है जिससे जनमानस बहुत ही परेशान है। जीव-जंतुओं व खेती पर सूखा का भारी प्रभाव है। प्रार्थना पत्र में 6 लोगों के हस्ताक्षर हैं, जिसमें 5 अपठित हैं वह एक पठित हस्ताक्षर है। इस प्रार्थना पत्र के वायरल होने के बाद जिलाधिकारी डाक्टर उज्जवल कुमार ने मामले को संज्ञान में लेकर मुख्य राजस्व अधिकारी जय नाथ यादव को मामले की जांच सौंपी। तहसील में जांच करने पहुंचे मुख्य राजस्व अधिकारी ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के रजिस्टर की पड़ताल की। जिसमें क्रमांक 684 पर पुनीत कुमार यादव पुत्र शिव मंगल यादव निवासी ग्राम सकरौरा कर्नलगंज का प्रार्थना पत्र दर्ज है। इस संबंध में जब तहसीलदार नरसिंह नारायन वर्मा से पूछताछ हुई तो उन्होंने तहसील के किसी भी अधिकारी का हस्ताक्षर न होने की पुष्टि किया। जिस पर प्रशासन द्वारा प्रार्थना पत्र को फर्जी करार दिया गया है। तहसील प्रशासन के मुताबिक उक्त प्रार्थना पत्र पर तहसीलदार के न तो हस्ताक्षर हैं और न ही तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की मुहर है। ऐसे में प्रार्थना पत्र देने वाले के विरुद्ध कोतवाली कर्नलगंज में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। जिसकी तहरीर पुलिस को दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!