संत रविदास पीठ ने युवाओं की प्रदीप को सौंपी कमान
-करारी में हुई बैठक में ट्रस्ट ने दी जिम्मेदारी
मंझनपुर। संवाददाता
करारी में रविवार को संत शिरोमणि रविदास पीठ की बैठक हुई। बैठक में ट्रस्ट से युवाओं को जोड़ने के लिए युवा प्रकोष्ठ का प्रदीप गौतम को जिलाध्यक्ष घोषित किया। इसके अलावा अन्य पदों पर भी लोगों का चयन हुआ।
संत शिरोमणि रविदास पीठ कड़ा धाम ट्रस्ट की करारी में सेवानिवृत्त लेखपाल इंद्रजीत गौतम के आवास पर बैठक हुई। बैठक में मंदिर निर्माण के अलावा अन्य विषयों पर चर्चा हुई। समाज के लोगों की एकजुटता के लिए आह्वान किया गया। ट्रस्ट से अधिक से अधिक लोग जुड़े इसके लिए युवा प्रकोष्ठ का गठन किया गया। युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने करारी के प्रदीप गौतम को दी है। करारी नगर पंचायत का विजय बहादुर का अध्यक्ष, राहुल गौतम को नगर पंचायत का उपाध्यक्ष, अवधेश कुमार गौतम को महामंत्री, राकेश कुमार गौतम को अध्यक्ष निगरानी समिति, तहसील मंझनपुर, अमृतलाल गौतम को अध्यक्ष तहसील मंझनपुर, राजेन्द्र गौतम को जिलाउपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ पद की जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर शिक्षक राजकिशोर, शिवलाल केसकर, महेश गौतम, कामता प्रसाद, रोशनलाल, सतीश गोयल, बृजेश गौतम आदि लोग रहे।