ग्राम सभा की जमीन से कट रहे हरे आम के पेड़ – जंगल विभाग व राजस्व विभाग हैं मेहरबान*
यूपी फाइट टाइम्स
रिपोर्ट-करीम खान विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश धानेपुर गोंडा। थाना क्षेत्र धानेपुर के उज्जैनी कला में ग्राम सभा के रास्ते खाते 501 में लगे हरे आम के पेड़ राजस्व विभाग के मिलीभगत से कटान तेजी से हों रहे हैं l ग्राम सभा की पेड़ का कटान में किसी ठेकेदार कोई दहशत नहीं है और खुलेआम ग्राम सभा की पेड़ कटवा रहे हैं l मौके पर लेखपाल के जानें के बाद भी कटान नही रुका l लेखपाल के मिलीभगत से ही ग्राम सभा के आम के हरे पेड की कटाई चरम सीमा पर है जिससे आए दिन पेड़ों की संख्या धीरे-धीरे खत्म हो रही है l जंगल विभाग व राजस्व विभाग द्वारा मेहरबानी करके ठेकेदारों से मिलजुल कर
हरे पेड़ों पर आरा थमने का नहीं ले रहा नाम।
एक तरफ जहाँ चारो ओर हरे पेड़ लगाये जा रहे हैं,वहीं निडर होकर कटे जा रहे हैं हरे आम के पेड़।
वृक्षारोपण योजना की उड़ाई जा रही हैं ध्वज्जियां।
क्षेत्रीय अधिकारी व कर्मचारी जानबूझ कर बन रहें हैं अनजान।
क्या होगी इस पर कोई कार्यवाही या किया जायेगा नजर अंदाज।
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिना परमिट के कटे जा रहे हैं हरे आम के पेड़।