कौशाम्बी-
विद्युत समस्या को लेकर के व्यापार मंडल आया आगे।
नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन!
नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में विद्युत समस्या को लेकर के व्यापार मंडल ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि विद्युत सप्लाई एवं विद्युत कमियों के बारे में आए दिन नगर पंचायत के ट्रांसफार्मर लगे हुए जो भी हैं। हादसे को दावत देते रहते हैं। पश्चिम शरीरा थाना के समीप ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आसपास के दुकानदार दुकान छोड़कर भाग गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाई। ट्रांसफार्मर फुक जाने से बाजार सहित कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।भीषण गर्मी के चलते ओवरलोड ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इससे आसपास के दुकानदारों में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग के गाड़ी ने आग बुझाई। आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इससे पश्चिम शरीरा इलाके बाजार सहित कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष विपिन केसरवानी एवं उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, गुड़ु केशरवानी, सुनील केशरवानी, अकाश केशरवानी, एवं समस्त व्यापारी।