पर्यावरण व भूमि संरक्षण के दृष्टिकोण से भब्य कराया गया वृक्षारोपण
धनंजय पाण्डेय
रामकोला कुशीनगर पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2022 के तहत 25 करोड़ पौधरोपण किया जाना है उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतू आज दिनाँक 05/07/2022 विकास खंड के भठही खुर्द, धनौजी खास, अमवा बाजार, भठही खुर्द, कठघरही,परोरहा, लाला छपरा ,सिधावट विकास खण्ड-रामकोला में एडीओ पंचायत मनोरंजन लाल श्रीवास्तव, राजस्व विभाग के गोविंद मिश्रा कृषि विभाग के कर्मचारी मारकण्डेय तिवारी ए0टी0एम0 तथा ग्राम प्रधान मुनेब कुशवाहा,विनोद चौरसिया, सूर्यमन यादव की उपस्थिति में पर्यावरण व भूमि संरक्षण के दृष्टिकोण से भब्य वृक्षारोपण कराया गया और यह भी बताया गया कि हर व्यक्ति को कम से कम पांच पेड़ अवश्य लगाना चाहिए इससे ऑक्सीजन, लकडी, फल,चारा तथा औषधि भी प्राप्त होती हैं।
इस कार्यक्रम में प्रमोद यादव,योगेंद्र याद, लल्लन कुशवाहा,राकेश कुशवाहा, गुंजावती देवी, संतोष यादव,रामाज्ञा,मुटुर, रूदल गुप्ता,सुनील यादव,बिजुली गुप्ता, जंत्री शर्मा,हरिन्दर गुप्ता, दयाशंकर दूबे, बिंदू देवी,जनार्दन पांडेय इत्यादि कृषक उपस्थित रहे।